एका-आंदोलन का प्रारंभ किया गया था?
(A) महराष्ट्र के किसानों द्वारा
(B) बंगाल के किसानों द्वारा
(C) पंजाब के किसानों द्वारा
(D) उत्तर प्रदेश के हरदोई, बाराबंकी एवं अन्य स्थानों के किसानों द्वारा
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2017]
Answer : उत्तर प्रदेश के हरदोई, बाराबंकी एवं अन्य स्थानों के किसानों द्वारा
उत्तर प्रदेश के हरदोई, बाराबंकी, बहराइच एवं सीतापुर जिले में लगान में वृद्धि एवं केरूप में लगान वसूली को लेकर अवध के किसानों के द्वारा किया गया आंदोलन एका-आंदोलन के नाम से जाना जाता है। इस आंदोलन में कुछ जंमीदार भी शामिल थे। इस आंदोलन के प्रमुख नेता 'मदारी पासी' और 'सहदेव' थे।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams