Election Commission of India GK Quiz in Hindi – निर्वाचन आयोग क्विज

निर्वाचन आयोग प्रश्नोत्तरी (Election Commission of India GK Quiz in Hindi) से अपनी तैयारी को जांचे कि आगामी परीक्षाओं के आप कितने तैयार है–
1. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को कौन नियुक्त करता है? (UP UDA / LDA 2007)

  • (A) लोकसभा
  • (B) प्रधानमंत्री
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) मुख्य न्यायाधीश

2. भारत में मताधिकार और निर्वाचित होने का किेस प्रकार का अधिकार है? (UPPCS 2010)

  • (A) संवैधानिक अधिकार
  • (B) मूल अधिकार
  • (C) विधिक अधिकार (एक अधिनियम के अंतर्गत)
  • (D) इनमें से कोई नहीं

3. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल कितना होता है? (UPPCS 2012)

  • (A) पांच वर्ष
  • (B) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत
  • (C) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
  • (D) पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो

4. आम चुनावों में 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग कब किया गया? (UPPCS 2011)

  • (A) 1987 के
  • (B) 1988 के
  • (C) 1989 के
  • (D) 1990 के

5. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत एक निर्वाचन आयोग का प्रावधान है? (UPPCS 2011)

  • (A) अनुच्छेद 321 के अंतर्गत
  • (B) अनुच्छेद 322 के अंतर्गत
  • (C) अनुच्छेद 323 के अंतर्गत
  • (D) अनुच्छेद 324 के अंतर्गत

6. राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है? (UPPCS 2015)

  • (A) 15 जनवरी
  • (B) 25 जनवरी
  • (C) 15 फरवरी
  • (D) 25 फरवरी

7. भारतीय चुनावी पद्धति में EVM मशीन पहली बार कब प्रयोग किया गया?

  • (A) 1998
  • (B) 1999
  • (C) 2000
  • (D) 2001

8. दिनेश गोस्वामी समिति का संबंध किससे था? (IAS 1995)

  • (A) बैंकों के राष्ट्रीयकरण की समाप्ति
  • (B) निर्वाचन सुधार
  • (C) पूर्वोत्तर में उपद्रव समाप्त करने के उपाय
  • (D) चकमा समस्या

9. भारत में प्रथम स्वतंत्र चुनाव कब हुए?

  • (A) 1951 – 1952
  • (B) 1952 – 1953
  • (C) 1954 – 1955
  • (D) 1956 – 1957

10. न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किए गए व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने का निर्णय किसने किया गया है? (IAS 1995)

  • (A) भारत सरकार
  • (B) सर्वोच्च न्यायालय
  • (C) निर्वाचन आयोग
  • (D) संसद

11. ​चुनाव में जमानत राशि जप्त होने का क्या अर्थ है? (IAS 1995)

  • (A) मतदान बहुत कम हुआ
  • (B) बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन था
  • (C) निर्वाचित प्रत्याशी को अपने निकटतम प्रतिग्नी पर विजय बहुत कम मतों से थी
  • (D) निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या बहुत अधिक थी

12. सांसदों की अयोग्यता संबंधी विवाद पर कौन निर्णय देता है? (UPPCS 2009)

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) संबंधित संसद
  • (C) निर्वाचन आयोग
  • (D) निर्वाचन आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति

13. चुनाव आयोग किसका चुनाव नहीं कराता है? (UP UDA / LDA 2006)

  • (A) लोकसभा
  • (B) राज्यसभा
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) स्थानीय निकायों

14. मुख्य चुनाव आयुक्त को किस तरह पदच्युत किया जा सकता है? (UPPCS 2002)

  • (A) संसद के दोनों सदनों के दो तिहाई बहुमत द्वारा
  • (B) उस प्रक्रिया द्वारा जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीशों पर लागू होता है
  • (C) भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
  • (D) मंत्रिपरिषद् के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा

15. निर्वाचन आयोग को 'तीन सदस्यीय आयोग' किस वर्ष बनाया गया? (UPPCS 2006)

  • (A) 1982
  • (B) 1988
  • (C) 1989
  • (D) 1990

16. भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों की राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है? (BPSC 2001-02)

  • (A) संसद
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) चुनाव आयोग
  • (D) सर्वोच्च न्यायालय

17. राजनीतिक दल अथवा राजनीतिक दलों के गठबंधन को विपक्ष की मान्यता देने हेतु कम से कम कितने सदस्य होने चाहिए? (UP PCS-2006)

  • (A) 50 सदस्य
  • (B) 55 सदस्य
  • (C) 80 सदस्य
  • (D) लोक सभा की कुल सदस्यता 1/3

18. निर्वाचन आयुक्त को किसके द्यारा हटाया जा सकता है? (UPPCS 2014)

  • (A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
  • (B) प्रधानमंत्री
  • (C) मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा
  • (D) भारत के मुख्य न्यायाधीश

19. मत देने का अधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार भारत मे किस प्रकार का अधिकार है? (UP UDA / LDA 2013)

  • (A) मौलिक अधिकार
  • (B) संवैधानिक अधिकार
  • (C) प्राकृतिक अधिकार
  • (D) वैधानिक अधिकार

20. दिनेश गोस्वामी समिनि ने किसकी सिफारिश की थी? (IAS 1997)

  • (A) राज्य स्तरीय निर्वाचन आयोग के गठन की
  • (B) लोक सभा के चुनाव के लिए सूची पद्धति की
  • (C) लोक सभा के चुनाव के सरकारी निधीयन की
  • (D) लोक सभा के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों की अभ्यर्थता पर प्रतिबंध की

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted