Environment Day Quiz Questions with Answers in Hindi

पर्यावरण दिवस (Environment Day) पर आधारित 15 पर्यावरण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का सेट हमने उन प्रतियोगियों के लिए बनाया है जो कि IAS/PCS/SSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह सेट परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप को समझने में आपकी मदद करेगा।

1. भारत का कृत्रिम बंदरगाह कौन है?

  • (A) कांडला
  • (B) मैंगलोर
  • (C) चेन्नई
  • (D) हल्दिया

2. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में किसकी आपूर्ति में भारत का एकाधिकार है?

  • (A) लोहा
  • (B) अभ्रक
  • (C) बाक्साइट
  • (D) तांबा

3. विश्व की सबसे बडी प्रवाल भित्ति ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ कहां स्थित है?

  • (A) कैरेबियन द्वीपसमूह
  • (B) ऑस्ट्रेलिया
  • (C) फिलीपीन्स
  • (D) इंडोनेशिया

4. सर्वाधिक सीमाओं वाला देश कौन-सा है?

  • (A) ब्राजील
  • (B) चीन
  • (C) कनाड़ा
  • (D) भारत

5. किसे मीठा जहर कहा जाता है?

  • (A) कार्बन मोनो आक्साइड
  • (B) सल्फर डाई आक्साइड
  • (C) नाईट्रस आक्साइड
  • (D) कार्बन डाई आक्साइड

6. भारत में कितने प्रमुख समुद्री बन्दरगाह हैं?

  • (A) 06
  • (B) 09
  • (C) 10
  • (D) 13

7. किनके बीच औसत दूरी को ‘खगोलीय एकक’ कहा जाता है?

  • (A) पृथ्वी तथा सूर्य
  • (B) पृथ्वी तथा चन्द्रमा
  • (C) वृहस्पति तथा सूर्य
  • (D) प्लूटो तथा सूर्य

8. कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान पादपों और जंतुओं के जीवाश्म के लिये जाना जाता है?

  • (A) फॉसिल राष्ट्रीय उद्यान
  • (B) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
  • (C) माधव राष्ट्रीय उद्यान
  • (D) सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान

9. एशियाई शेर के लिये प्रसिद्ध ‘गिर राष्ट्रीय उद्याान’ किस राज्य में स्थित है?

  • (A) पश्चिम बंगाल
  • (B) केरल
  • (C) गुजरात
  • (D) मध्यप्रदेश

10. पृथ्वी की ऊपरी परत (भूर्पटी) में किस तत्व की मात्रा सर्वाधिक है?

  • (A) लोहा
  • (B) ऑक्सीजन
  • (C) एल्युमीनियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

11. प्रकाश संश्लेषण के दौरान ऑक्सीजन का निर्माण किसके द्वारा होता है?

  • (A) कार्बोहाईड्रेट
  • (B) प्रोटीन
  • (C) सूरज की रोशनी
  • (D) पानी

12. कौन-सा व्यक्तित्व चिपको आंदोलन से सम्बन्धित है?

  • (A) मेधा पाटकर
  • (B) सलीम अली
  • (C) सुन्दर लाल बहुगुणा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

13. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ग्रीनहाउस गैस है?

  • (A) नाइट्रिक ऑक्साइड
  • (B) नाइट्रस ऑक्साइड
  • (C) सल्फर डाई ऑक्साइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है?

  • (A) पांडा
  • (B) हिरण
  • (C) गाय
  • (D) जंगली भैंस

15. कौन-सी ऊर्जा जैविक मात्रा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है?

  • (A) परमाणु ऊर्जा
  • (B) सौर ऊर्जा
  • (C) भू ऊष्मा
  • (D) ज्वारीय ऊर्जा

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted