एनवायरनमेंट क्विज इन हिंदी – Environment GK Quiz in Hindi

एनवायरनमेंट क्विज इन हिंदी में परीक्षा उपयोगी पर्यावरण संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न दिये गये है। अधिकतर सभी सरकारी परीक्षाओं में पर्यावरण से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। इसका अध्ययन आपको यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका पर्यावरण संबंधी सामान्य ज्ञान मजबूत करेगा।

1. विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात है?

  • (A) गरसोपा
  • (B) हुंडरू
  • (C) ककोलत
  • (D) एंजिल

2. भारत में विशालतम लैगून कौन-सा है?

  • (A) बेम्बनाद लैगून
  • (B) पुलीकट लैगून
  • (C) चिल्का लैगून
  • (D) कोलेरू लैगून

3. ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय पार्क जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है किस प्रदेश में है?

  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) उत्तराखण्ड
  • (C) जम्मू कश्मीर
  • (D) मेघालय

4. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किसमें देशों की संख्या सबसे अधिकतम हैं?

  • (A) अफ्रीका
  • (B) यूरोप
  • (C) एशिया
  • (D) दक्षिणी अमेरिका

5. किस महाद्वीप में ज्वालामुखी नहीं है?

  • (A) उत्तरी अमेरिका
  • (B) अण्टार्कटिका
  • (C) यूरोप
  • (D) ऑस्ट्रेलिया

6. सर्वोत्तम कोटि का संगमरमर कहां मिलता है?

  • (A) जैसलमेर
  • (B) मकराना
  • (C) गिरिडीह
  • (D) मुंगेर

7. भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है?

  • (A) हुंडरू
  • (B) जोग
  • (C) ककोलत
  • (D) येना

8. ‘सरदार सरोवर परियोजना’ किस नदी पर बनाई गई है?

  • (A) नर्मदा
  • (B) बेतवा
  • (C) चंबल
  • (D) कोवरी

9. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आती है?

  • (A) सोन
  • (B) कोसी
  • (C) गंडक
  • (D) मूयराक्षी

10. साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान का सम्बन्ध किस राज्य से है?

  • (A) केरल
  • (B) कर्नाटक
  • (C) उत्तराखण्ड
  • (D) ओडिशा

11. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौन-सी है?

  • (A) हडसन
  • (B) डेन्यूब
  • (C) टेनिसी
  • (D) राईन

12. एफटीपी का पूरा नाम क्या है?

  • (A) फाइल टेक्नोलॉजी प्रोसेस
  • (B) फाइल ट्रांसफर प्रोसेस
  • (C) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

13. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?

  • (A) 22 अप्रैल
  • (B) 25 मार्च
  • (C) 16 सितम्बर
  • (D) 06 अक्टूबर

14. राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण का मुख्यालय भारत में कहां स्थित है?

  • (A) मध्यप्रदेश
  • (B) चेन्नई
  • (C) राजस्थान
  • (D) कर्नाटक

15. शहतूत रेशम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?

  • (A) मध्यप्रदेश
  • (B) कर्नाटक
  • (C) मिजोरम
  • (D) राजस्थान

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted