Hindi GK Quiz Questions with answers on Environment

एनवायरमेंट जीके प्रश्न हिंदी में, पर्यावरण के प्रश्नों को याद करने के लिये आपको इन्हें ध्यान-पूर्वक पढ़ने की आवश्यकता है। क्योंकि सभी परीक्षाओं में पर्यावरण संबंधी कई प्रश्न पूछे जाते हैं। इसका अध्ययन आपको यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका पर्यावरण संबंधी सामान्य ज्ञान मजबूत करेगा।

1. खेती की ‘‘झूम विधि’’ का व्यवहार हुआ करता है?

  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) मध्य उच्च भूमि
  • (C) तटीय तमिलनाडु
  • (D) नागालैण्ड

2. कुफरी चमत्कार किस फसल की प्रजाति है?

  • (A) मूली
  • (B) आलू
  • (C) कपास
  • (D) आम

3. भारत में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है?

  • (A) लैटेराइट
  • (B) काली मिट्टी
  • (C) जलोढ़ मिट्टी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

4. कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है?

  • (A) गोदावरी
  • (B) महानदी
  • (C) माही
  • (D) कृष्णा

5. कौन-सी नदी वृद्ध गंगा के नाम से जानी जाती है?

  • (A) गोदावरी
  • (B) महानदी
  • (C) कृष्णा
  • (D) कावेरी

6. दक्षिण भारत की नदी में सबसे लंबी नदी है?

  • (A) गोदावरी
  • (B) कृष्णा
  • (C) कावेरी
  • (D) नर्मदा

7. हिमालय पर 3600 मीटा ये अधिक की ऊंचाई पर पायी जाने वाली वनस्पति है :

  • (A) अल्पाइन तृणभूमि
  • (B) अल्पाइन वन
  • (C) शंकुधारी वन
  • (D) देवदार वन

8. निम्न में से वनीकरण किसकी प्रक्रिया है?

  • (A) वनों की कटाई
  • (B) अधिक वृक्षारोपण
  • (C) वृक्षों की कटाई
  • (D) वन संसाधनों का संग्रहण

9. भारत में कौन-सा शहर सबसे हरा-भरा माना जाता है?

  • (A) बेंगलुरू
  • (B) दिल्ली
  • (C) चंड़ीगढ़
  • (D) तिरूवनंतपुरम

10. विश्व की सर्वाधिक लवणीय झील है?

  • (A) केस्पियन सागर
  • (B) अरल सागर
  • (C) वॉन झील
  • (D) अरल सागर

11. मुदुमलाई वन्यजीव अभ्यारण्य किसके लिये प्रसिद्ध है?

  • (A) भैंसे
  • (B) बाघ
  • (C) पक्षी
  • (D) हाथी

12. वह नदी कौन सी है जिसका प्रयोग भारत में अंतर्देशीय जलमार्ग के रूप में किया जाता है?

  • (A) गंगा
  • (B) कावेरी
  • (C) माही
  • (D) लूनी

13. निम्न में से ओजोन पर की मोटाई का मॉपक है?

  • (A) डेसीबल
  • (B) डाब्सन
  • (C) पास्कल
  • (D) बैरोमीटर

14. विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है?

  • (A) 21 मार्च
  • (B) 08 मार्च
  • (C) 04 अक्टूबर
  • (D) 12 अगस्त

15. किसे प्राकृतिक का सुरक्षा वाल्व कहा जाता है?

  • (A) ओजोन परत
  • (B) भूकंप
  • (C) ज्वालामुखी
  • (D) नादिया

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted