Environment GK Quiz in Hindi – पर्यावरण क्विज इन हिंदी

पर्यावरण क्विज इन हिंदी में पर्यावरण संबंधी अनेक महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। यही प्रश्न अधिकतर सभी सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसका अध्ययन आपको यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका पर्यावरण संबंधी सामान्य ज्ञान मजबूत करेगा।

1. भारत में ‘सूती वस्त्रों की राजधानी’ किसे कहा जाता है?

  • (A) सूरत
  • (B) मुम्बई
  • (C) अहमदाबाद
  • (D) कोलकाता

2. कौन-सी नदी एशचुरी नहीं बनाती है

  • (A) नर्मदा
  • (B) ताप्ती
  • (C) मांडवी
  • (D) महानदी

3. कौन-सी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है?

  • (A) गोदावरी
  • (B) कावेरी
  • (C) कृष्णा
  • (D) बेतवा

4. किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है?

  • (A) गंडक
  • (B) कोसी
  • (C) सोन
  • (D) गंगा

5. संसार का सबसे व्यस्त और सबसे महत्वपूर्ण समुद्र मार्ग कौन-सा है?

  • (A) उत्तर प्रशान्त समुद्र मार्ग
  • (B) उत्तर अटलांटिक समुद्र मार्ग
  • (C) दक्षिण अटलांटिक समुद्र मार्ग
  • (D) हिन्दी महासागर मार्ग

6. पृथ्वी के वातारण में आने वाले उल्का पिण्ड को किस मण्डल द्वारा रोका जाता है?

  • (A) समतापमण्डल
  • (B) क्षोभमण्डल
  • (C) मध्यमण्डल
  • (D) आयन मण्डल

7. ओजोन परत किस परत पर पाई जाती है?

  • (A) आयनमण्डल
  • (B) क्षोभमण्डल
  • (C) समतापमण्डल
  • (D) मध्यमण्डल

8. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?

  • (A) 28 फरवरी
  • (B) 21 मार्च
  • (C) 07 अप्रैल
  • (D) 22 अप्रैल

9. कृत्रिम वर्षा के लिये प्रयुक्त रसायन है?

  • (A) सिल्वर नाइट्रेट
  • (B) पोटैशियम ब्रोमाइड
  • (C) सिल्वर आयोडाइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

10. ‘‘शीत मरूस्थल’’ जैव मंडलीय आरक्षित क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?

  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) उत्तराखण्ड
  • (C) राजस्थान
  • (D) सिक्किम

11. भारत का पहला सौर शहर कौन-सा है?

  • (A) आनंदपुर साहिब
  • (B) मुंबई
  • (C) बैंगलोर
  • (D) दिल्ली

12. लौंग एवं केसर पौधे के किस भाग से प्राप्त होते हैं?

  • (A) जड़ से
  • (B) तना से
  • (C) फूल से
  • (D) फल से

13. मानव निर्मित या मानव जनित आपदा का उदाहरण है?

  • (A) भूकम्प
  • (B) सुनामी
  • (C) रासायनिक आपदा
  • (D) भू-स्खलन

14. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन-सा है?

  • (A) भारत
  • (B) अरब प्रायद्वीप
  • (C) ग्रीनलैण्ड
  • (D) कतर

15. अफ्रीका की कौन-सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है?

  • (A) जैम्बजी
  • (B) नाहजर
  • (C) कांगो
  • (D) लिंपोपो

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted