Environment Science General Knowledge Quiz in Hindi

पर्यावरण विज्ञान (Environment Science) पर आधारित 20 पर्यावरण प्रश्नों का सेट हमने उन प्रतियोगियों के लिए बनाया है जो कि IAS/PCS/SSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह सेट परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप को समझने में आपकी मदद करेगा।

1. सिन्धु नदी का उद्गम स्थल कहां है?

  • (A) रोहतांग दर्रा
  • (B) शेषनाग झील
  • (C) मानसरोवर झील
  • (D) सतुंग हिमानी

2. विश्व का बहत्तम डेल्टा निर्मित होता है?

  • (A) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा
  • (B) मिसिसिपी मिसौरी द्वारा
  • (C) यंगसी कियांग द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

3. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?

  • (A) 22 अप्रैल
  • (B) 25 मार्च
  • (C) 16 सितम्बर
  • (D) 6 अक्टूबर

4. राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण का मुख्यालय भारत में कहां स्थित है?

  • (A) मध्यप्रदेश
  • (B) चेन्नई
  • (C) राजस्थान
  • (D) कर्नाटक

5. किस तीव्रता पर श्रवण शक्ति में हृस होने लगता है?

  • (A) 25 डेसीमल
  • (B) 50 डेसीमल
  • (C) 90 डेसीमल
  • (D) 100 डेसीमल

6. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई थी?

  • (A) 1945
  • (B) 1946
  • (C) 1951
  • (D) 1947

7. भारत में किस प्रकार की मिट्टी ज्यादातर पायी जाती है?

  • (A) लाल मिट्टी
  • (B) जलोढ़ मिट्टी
  • (C) काली मिट्टी
  • (D) लेटेराई मिल्स

8. स्वेज नहर का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?

  • (A) 1955
  • (B) 1956
  • (C) 1941
  • (D) 1990

9. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?

  • (A) 22 अप्रैल
  • (B) 5 जून
  • (C) 15 मई
  • (D) 25 मार्च

10. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ठंडी जलधारा है?

  • (A) क्यूरेशियो
  • (B) गल्फस्ट्रीम
  • (C) बेंगुला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

11. यूरेनस को सूर्य का एक चक्कर लगाने के लिये कितना समय लगता है?

  • (A) 45 वर्ष
  • (B) 25 वर्ष
  • (C) 84 वर्ष
  • (D) 95 वर्ष

12. इनमें से सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है?

  • (A) पृथ्वी
  • (B) सूर्य
  • (C) शनि
  • (D) चन्द्रमा

13. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था?

  • (A) 1972 में
  • (B) 1980 में
  • (C) 1960 में
  • (D) 1995 में

14. इनमें से विश्व की सर्वाधिक गहरी झील कौन-सी है?

  • (A) बैकाल झील
  • (B) विक्टोरिया झील
  • (C) टिटिकाका झील
  • (D) इनमें से कोई नहीं

15. पृथ्वी की आयु का आकलन किसके द्वारा किया जाता है?

  • (A) यूरेनियम डेटिंग विधि
  • (B) कार्बन डेटिंग विधि
  • (C) परमाणिक घड़ियों द्वारा
  • (D) जैव घड़ियों द्वारा

16. विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है?

  • (A) 21 मार्च
  • (B) 8 मार्च
  • (C) 4 अक्टूबर
  • (D) 12 अगस्त

17. ध्वनि की किस तीव्रता को किसी शहर के लिए शोर का सुरक्षित स्तर माना जाता है?

  • (A) 60 डेसिबेल
  • (B) 45 डेसिबेल
  • (C) 30 डेसिबेल
  • (D) 75 डेसिबेल

18. भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?

  • (A) मनस
  • (B) हेमिस
  • (C) कान्हा किसली
  • (D) जिम कार्बेट

19. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ग्रीनहाउस गैस है?

  • (A) नाइट्रिक ऑक्साइड
  • (B) नाइट्रस ऑक्साइड
  • (C) सल्फर डाई ऑक्साइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

20. विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है?

  • (A) पांडा
  • (B) हिरण
  • (C) गाय
  • (D) जंगली भैंस

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted