एसेम (ASEM) की स्थापना कब हुई?
(A) सितंबर 1999
(B) मार्च 1996
(C) जून 1992
(D) दिसंबर 1997
Explanation : एसेम (ASEM) की स्थापना मार्च 1996 में हुई थी। 'एसेम' (Asia-Europe Meeting : ASEM) एशियाई एवं यूरोपीय देशों का एक साझा वार्ता मंच है। यह एक अनौपचारिक मंच है, जिसमें आम हितों से जुड़े तमाम राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक मुद्दों पर संवाद कायम करने का अवसर मिलता है। इसका स्वरूप बहुआयामी बनाया गया है और इसके एजेंडे में आतंकवाद, पर्यावरण, ऊर्जा, सुरक्षा आदि मुद्दों को शामिल किया गया है। यह संगठन एशिया और यूरोप के मध्य पारस्परिक हितों के मुद्दों पर सहमति बनाने एवं साझे प्रयासों को प्राप्त करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। बता दे कि सर्वप्रथम नवंबर 1994 में सिंगापुर तथा फ्रांस ने एक प्रस्ताव रखा था कि एशिया और यूरोप के बीच शीर्ष स्तरीय बैठकें आयोजित की जाएं। इन बैठकों के पीछे प्रमुख विचार यह था कि इनके माध्यम से इन क्षेत्रों के मध्य नई साझेदारी को विकसित करने के उपायों को तलाशा जा सके। इस विचार की परिणति मार्च 1996 में आयोजित 'एसेम' की पहली बैठक के रूप में हुई।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams