इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का प्रयोग कब हुआ?

When was the EVM (electronic voting machine) first introduced in elections in India

(A) नवंबर 1982
(B) नवंबर 1985
(C) दिसंबर 1982
(D) मई 1982

Answer : मई 1982

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का प्रयोग केरल के पारूर (Parur) विधान सभा के 50 बूथ पर पहली बार मई 1982 में हुआ। नवम्बर 1998 में मध्य प्रदेश के पांच, राजस्थान के पांच और दिल्ली के छ: विधान सभाओं के चुनाव में बड़े पैमाने पर का प्रयोग किया गया। EVM का प्रयोग करके वर्ष 1999 में पूरा चुनाव कराने वाला प्रथम राज्य गोवा है। EVM का प्रयोग करके पहली बार वर्ष 2004 में सम्पूर्ण आम चुनाव ​कराया गया। वर्ष 2009 में आम चुनाव एवं सभी विधान सभाओं के चुनाव में EVM का प्रयोग ​होने लगा।
Tags : चुनाव आयोग
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Evm Ka Prayog Kab Hua