फेसबुक का जन्मदाता कौन है?

(A) बिल गेट्स
(B) मार्टिन कूपर
(C) ऑर्कुट बुयुक्कोक्टेन
(D) मार्क जुकरबर्ग

Question Asked : SSC स्नातक स्तरीय परीक्षा 2013

Answer : मार्क जुकरबर्ग

Explanation : फेसबुक का जन्मदाता मार्क जुकरबर्ग है। Facebook​ का आरंभ 4 फरवरी 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क जुकरबर्ग ने की थी। तब इसका नाम द फेसबुक था। कॉलेज नेटवर्किंग जालस्थल के रूप में आंरभ के बाद शीघ्र ही यह कॉलेज परिसर में लोकप्रिय होती चली गई। अगस्त 2005 में इसका नाम फेसबुक कर दिया गया। 5 सितंबर 2006 को Facebook में समाचार फ़ीड प्रारंभ किया गया। 24 मई 2007 को जुकेरबर्ग ने एक Facebook प्लेटफार्म की घोषणा की जिसके बाद 6 नवंबर 2007 को एक नई सामाजिक विज्ञापन प्रणाली की घोषणा हुई। इस तरह सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति आज इसका उपयोग कर रहा है।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Facebook Ka Janmdata Kaun Hai