फेफड़ों से आॅक्सीजनीकृत होकर रक्त कहा आता है?

(A) बायां अलिंद
(B) बायाँ निलय
(C) दायाँ अलिंद
(D) दायाँ निलय

Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

Answer : बायां अलिंद

फेफड़ों से आॅक्सीजनीकृत होकर रक्त पहले कहा पल्मोनरी द्वारा ह्रदय के बायां अलिंद में आता है। हृदय एक पेशीय अंग है, जिसका वजन लगभग 280 ग्राम होता है। हृदय एक पंप की तरह काम करता है। हृदय से रक्त धमनियों द्वारा शरीर के विभिन्न भागों को जाता है तथा वहां से शिराओं के द्वारा हृदय में वापस आता है। इस तरह रक्त, हृदय धमनियों और शिराओं द्वारा पूरे शरीर में जीवनभर लगातार भ्रमण करता रहता है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Fefdo Se Aaikseejaneekrt Hokar Rakt Kaha Aata Hai