फेमा अंतिम रूप से कब लागू किया गया था?

(A) वर्ष 1991
(B) वर्ष 1997
(C) वर्ष 2002
(D) वर्ष 2007

Question Asked : UPPCS (Pre) 2013

Answer : वर्ष 2002

Explanation : फेमा (Foreign Exchange Managment Act-FEMA) बाह्रा व्यापार तथा भुगतान को सुविधाजनक बनाने एवं भारत में विदेशी मुद्रा बाजार के सुव्यवस्थित विकास और उसकी स्थिरता का संवर्धन करने के उद्देश्य से फेरा (Foreign Exhange Regulation Act-FERA) के स्थान पर वर्ष 2002 से पूर्ण रूप से लागू हुआ। यह अधिनियम वर्ष 1999 में पारित हुआ तथा वर्ष 2000 से इने आंशिक रूप से कार्य करना प्रारंभ किया, नए विवाद तो फेमा के अंतर्गत आए परंतु पुराने विवाद फेरा के अंतर्गत वर्ष 2002 तक रहे। अत: फेमा पूर्ण रूप से वर्ष 2002 से लागू हुआ।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Fema Antim Roop Se Kab Lagu Kiya Gaya Tha