फिक्की के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

Who is the current president of FICCI?

(A) संजीव मेहता
(B) शुभ्रकांत पांडा
(C) संगीता रेड्डी
(D) संदीप सोमानी

Answer : शुभ्रकांत पांडा (Subhrakant Panda)

Explanation : फिक्की के वर्तमान अध्यक्ष शुभ्रकांत पांडा (Subhrakant Panda) है। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ, फिक्की (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry- FICCI) ने शुभ्रकांत पांडा को अपना अगला अध्यक्ष 5 नवंबर 2022 को चुना। इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज लिमिटेड (IMFA) के प्रबंध निदेशक पांडा इससे पहले फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। पांडा 16-17 दिसंबर को होने वाली 95वीं एजीएम के समापन पर शीर्ष चैंबर के अध्यक्ष के रूप में संजीव मेहता का स्थान लेंगे। पांडा दो दशकों से फिक्की में सक्रिय हैं। वह फिक्की ओडिशा राज्य परिषद के पहले अध्यक्ष थे। पांडा फिक्की का नेतृत्व करने वाले ओडिशा के पहले उद्योगपति हैं।

बता दे कि FICCI यह एक गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी संगठन है। इसकी स्थापना वर्ष 1927 में हई थी तथा यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना शीर्ष व्यापार संगठन है। इसका इतिहास भारत के स्वतंत्रता संग्राम से घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है। यह नीति निर्माताओं और नागरिक समाज के साथ जुड़कर बहस को प्रोत्साहित करने के लिये नीति को प्रभावित करता है। FICCI उद्योग संबंधी विचारों और चिंताओं को व्यक्त करता है। यह भारतीय निजी और सार्वजनिक कॉर्पोरेट क्षेत्रों एवं बहराष्ट्रीय कंपनियों के अपने सदस्यों को सेवाएँ प्रदान करता है।
Tags : अध्यक्ष वर्तमान अध्यक्ष
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ficci Ke Vartman Adhyaksh Kaun Hai