फीफा विश्व कप विजेता पुरस्कार राशि कितनी है?
(A) 226 करोड़
(B) 316 करोड़ रुपये
(C) 163 करोड़ रुपये
(D) 415 करोड़ रुपये
Explanation : फीफा विश्व कप विजेता पुरस्कार राशि 316 करोड़ रुपये (42 मिलियन डॉलर) है। कतर में फीफा विश्व कप के विजेता को चमचमाती ट्रॉफी के साथ लगभग 316 करोड़ रुपये (42 मिलियन डॉलर) की राशि मिलेगी। यह रूस में हुए पिछले विश्व कप से 30 करोड़ अधिक है। वहीं उपिवजेता को 226 करोड़ (30 मिलियन डॉलर) दिए जाएंगे। पहली बार विश्व कप किसी खाड़ी देश में हो रहा है। विश्व कप की कुल इनामी राशि में पिछली बार की अपेक्षा 29 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। पिछली बार टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि करीब 2,700 करोड़ रुपये (400 मिलियन) थी जो इस बार बढ़ाकर लगभग 3,312 करोड़ रुपये (440 मिलियन डॉलर) कर दी गई है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : पुरस्कार और सम्मान
Related Questions
-
दीपक पूनिया का संबंध किस खेल से है?
Explanation : दीपक पूनिया का संबंध कुश्ती खेल से है। वह भारतीय कुश्ती (Indian wrestling) के पोस्टर ब्वॉय बन चुके है। सेना में नायब सूबेदार दीपक को केतली पहलवान के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल गांव के सरपंच ने एक बार केतली में दीपक को दूध पीने
...Read More
-
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कौन है?
Explanation : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रशासकों की समिति (सीओए) को है। सुप्रीम कोर्ट ने अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) का बतौर अध्यक्ष संचालन कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को हटाकर समिति को यहा जिम्
...Read More
-
तसनीम मीर का संबंध किस खेल से है?
Explanation : तसनीम मीर का संबंध बैडमिंटन खेल से है। 2005 में गुजरात के मेहसाणा में जन्मी तस्नीम ने महज 16 साल की उम्र में जूनियर बैडमिंटन में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा। उन्होंने साल 2021 में अंडर-19 एकल महिला बैडमिंटन रैंकिंग
...Read More
-
-
दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन है?
Explanation : दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी पाली उमरीगर है?। भारतीय क्रिकेट टीम के अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाज पाली उमरीगर का 28 मार्च 1926 में महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था। 1948 में अपना पहला टेस्ट खेला। 1952 में भारत की पहली
...Read More
-
विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत कब से हुई?
Explanation : विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत वर्ष 2002-03 से हुई थी। इस ट्रॉफी का दूसरा नाम रणजी वनडे ट्रॉफी भी है। रणजी ट्रॉफी राज्यों की टीमों की एक घरेलू प्रतियोगिता हैं। यह प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर विजय हजारे के नाम पर है। भारत के महानतम क्र
...Read More
-
टी20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन है?
Explanation : टी20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी दीपक चाहर बने है। भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर टी20 में हैट्रिक सहित 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विके
...Read More
Web Title : Fifa Vishwa Cup Vijeta Puraskar Rashi Kitni Hai