फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम को कितना पैसा मिलता है?
(A) 226 करोड़
(B) 316 करोड़ रुपये
(C) 163 करोड़ रुपये
(D) 415 करोड़ रुपये
Explanation : फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपये में करीब 316 करोड़ रुपये मिलेगा। यह रूस में हुए पिछले विश्व कप से 30 करोड़ अधिक है। वहीं उपिवजेता टीम को 30 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपये में करीब 226 करोड़ दिए जाएंगे। वर्ष 2018 में हुए वर्ल्ड कप में फीफा की कुल इनामी राशि 400 मिलियन थी। इसमें से जीतनेवाली टीम को 38 मिलियन डॉलर, दूसरे नंबर पर रहनेवाली टीम को 28 मिलियन डॉलर दिये गये। वहीं तीसरे नंबर पर रही बेल्जियम को 24 मिलियन डॉलर यानी करीब 164 करोड़ रुपये इनाम स्वरूप दिया गया। बता दें कि 2014 के फीफा विश्व कप में जीतनेवाली टीम जर्मनी को 239 करोड़ रुपये मिले थे। वर्ष 2022 में हो रहे फीफा का आयोजन पहली बार किसी खाड़ी देश में हो रहा है।
....अगला सवाल पढ़े