फीफा विश्व कप 2026 कहां होगा?
(A) कतर
(B) अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा
(C) मोरक्को
(D) अमेरिका, मोरक्को और कनाडा
Answer : अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा
फीफा विश्व कप 2026 का आयोजन संयुक्त रूप से अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा करेंगे। इन तीनों देशों ने मोरक्को को पीछे छोड़ते हुए 13 जून, 2018 को ये मौका हासिल किया। फीफा के 207 सदस्य देशों की वोटिंग में उत्तरी अमेरिका को पक्ष में 134 जबकि मोरक्को के पक्ष में 65 वोट पड़े। मोरक्को पांचवीं बार विश्व कप की मेजबानी पाने की प्रयास में असफल रहा।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : खेल जगत प्रश्नोत्तरी, खेल प्रश्नोत्तरी, फीफा विश्व कप
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, Police Exams