फिनलैंड के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) जिरकी कटैनेन (Jyrki Katainen)
(B) जुहा सिपिला (Juha Sipila)
(C) सना मारिन (Sanna Marin)
(D) अलेक्जेंडर स्टब (Alexander Stubb)

Answer : सना मारिन (Sanna Marin)

Explanation : फिनलैंड के प्रधानमंत्री सना मारिन है। जो दुनिया में सबसे युवा प्रधानमंत्री है उनकी उम्र केवल 34 साल है। बता दें कि फिनलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री साउली निनीस्तो के पद से इस्तीफा देने के बाद वह प्रधानमंत्री के पद पर काबिज हो गई। इससे पहले वह परिवहन और संचार मंत्री भी रही हैं। मारिन का जन्‍म 16 नवंबर 1985 को फ‍िनलैंड में हुआ था। वर्ष 2015 में वह संसद सदस्‍य के रूप में निर्वाचित हुईं। पहली बार वह 2019 में सरकार में शामिल हुईं। सरकार में वह परिवहन व संचार मंत्री बनीं। वर्ष 2012 में उन्होंने प्रशासनिक विज्ञान में टैम्पियर विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद वह राजनीति में सक्रिय हुईं। 2017 में उन्‍हें सिटी काउंसिल में चुना गया। मारिल समान लिंग वाले पार्टनर की संतान हैं।
Tags : कौन क्या है प्रधानमंत्री फिनलैंड
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Finland Ke Pradhan Mantri Kaun Hai