फियोर्ड (Fiord) तट क्या है?

Answer : हिम पिघलने के बाद हिमानी घाटी के धीरे-धीरे जलमग्न हो जाने से

Explanation : फियोर्ड तट की रचना भूमि के निमज्जन (Immersion) से नहीं, अपितु हिम पिघलने के बाद हिमानी घाटी के धीरे-धीरे जलमग्न हो जाने से होती है। फियोर्ड तट बहुत ही कटा-फटा होता है। ऐसे तट सुरक्षित और सुंदर पोताश्रय (Port) प्रदान करते हैं। नॉर्वे, स्कॉटलैंड, चिली, ग्रीनलैंड आदि देशों की तट रेखा इसी प्रकार की है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Fiord Tat Kya Hai