फिरदौस मंजिल किस मुगल राजा को कहा जाता था?

(A) मुहम्मद शाह रंगीला
(B) अकबर द्वितीय
(C) शाह आलम द्वितीय
(D) बहादुरशाह प्रथम

Answer : शाह आलम द्वितीय

Explanation : फिरदौस मंजिल 'शाह आलम द्वितीय' मुगल राजा को कहा जाता था। इसे अली गौहर भी कहा जाता है। कभी शाहजहां को गद्दी से हटाकर 1760 में दिल्ली का मुगल सम्राट बनने वाला शाह आलम द्वितीय को अंग्रेजों के हाथों बक्सर के युद्ध में हार मिली थी। 1760 से लेकर 1806 तक इनका शासन काल रहा। 14 सितंबर 1803 को इसका राज्य ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन आ गया और ये मात्र उनकी कठपुतली बनकर रह गया। 19 नवंबर 1806 में इसकी मृत्यु हुई।
Tags : मध्यकालीन इतिहास
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Firdaus Manzil Kis Mughal Raja Ko Kaha Jata Tha