फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित दार-उल-सफा क्या था?

(A) एक दानशाला (An alms house)
(B) एक खैराती अस्पताल (A free hospital)
(C) एक पुस्तकालय
(D) तीर्थ यात्रियों के लिए एक अ​तिथि गृह

Question Asked : [BPSC (Pre) 2011]

Answer : क खैराती अस्पताल (A free hospital)

फिरोज तुगलक ने एक रोजार दफ्तार स्थापित किया जो बेकार व्यक्तियों को कार्य दिलाता था। उसने एक विभाग 'दीवान-ए-खैरात स्थापित किया जो मुसलमान अनाथ स्त्रियों और विधवाओं को आर्थिक सहायता देता था। बीमार एवं रोगग्रस्त व्यक्तियों के इलाज हेतु राजकीय सहायता से फिरेाज तुगलक ने अस्पतालों की स्थापना की जिसे 'दारूल—शफा' कहा जाता था। ​
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Firoz Tughlaq Dwara Sthapit Dar Ul Safa Kya Tha