संस्कृत भाषा में बनी पहली फिल्म का नाम क्या है?
(A) प्रियमानसम
(B) आदि शंकराचार्य
(C) माई डियर कुट्टिचातन
(D) भगवतगीता
Answer : आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya)
संस्कृत भाषा में बनी पहली फिल्म का नाम ‘आदि शंकराचार्य’ है जो साल 1983 में बनी थी। जिसका निर्देशन जीवी अइयर ने किया था। इन्होंने ही दूसरी संस्कृत की फिल्म साल 1993 में बनायी जिसका नाम था ‘भगवतगीता’। दुनिया की पहली 3D में बनी संस्कृत फिल्म 'अनुरक्ति' है, जिसे अशोकम पी.के ने डायरेक्ट और विजित पीके ने प्रोड्यूस किया है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : क्या, फिल्म प्रश्नोत्तरी, भारत में प्रथम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams