फ्लाइंग फॉक्स (Flying Fox) क्या है?

(A) चमगादड़
(B) चील
(C) सारस
(D) गिद्ध

Answer : चमगादड़

Explanation : चमगादड़ को उड्डयन लोमड़ी (फ्लाइंग फॉक्स-flying fox) के नाम से जाना जाता है। ये हवा में उड़ने वाले स्तनी होते हैं। दिन के समय ये पेड़ों की शाखाओं, बिजली के तारों, टूटे-फूटे सुनसान मकानों, आदि से लटके रहते हैं, रात में निकलकर खेतों, बाग-बगीचों में फलों, आदि का भक्षण करते हैं। वायु में उड़ने के लिए अग्रपाद पंखों में रूपांतरित होते हैं, इसलिए इन्हें उड़न-लोमड़ियां (Flying foxes) कहते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Flying Fox Kya Hai