फूड सिस्टम विजन 2050 पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?

(A) स्माइल फ़ाउंडेशन
(B) नांदी फ़ाउंडेशन
(C) अडानी फ़ाउंडेशन
(D) रिलायंस फाउंडेशन

Question Asked : UPPSC Pre Exam 11 October 2020

Answer : नांदी फ़ाउंडेशन

Explanation : फूड सिस्टम विज़न 2050 पुरस्कार नांदी फ़ाउंडेशन को प्राप्त हुआ है। 6 अगस्त, 2020 को रॉकफेलर फाउंडेशन ने न्यूयॉर्क (संयुक्त राज्य अमेरिका) में घोषित फूड सिस्टम विज़न 2050 पुरस्कार के लिये दुनिया के टॉप 10 विज़नरीज़ में से एक के रूप में हैदराबाद स्थित गैर-लाभकारी संगठन नंदी फाउंडेशनको चुना है। इस पुरस्कार के रूप में नंदी फाउंडेशन को 200,000 डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है ।नंदी फाउंडेशन को यह पुरस्कार अराकु, वर्धा और नई दिल्ली के क्षेत्रों में 'अराकुनोमिक्स' (Arakunomics) मॉडल की सफलता के कारण प्रदान किया गया है। इस मॉडल के आधार पर अराकु के आदिवासी किसानों ने अराकु क्षेत्र में विश्व स्तरीय कॉफी का उत्पादन किया जिसे वर्ष 2017 में पेरिस (फ्रॉन्स) में लॉन्च किया गया था। साथ ही अराकु के आदिवासी किसानों ने कार्बन अवशोषण के लिये 955 से अधिक गांवों में 25 मिलियन पेड़ लगाए हैं।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Food System Vision 2050 Puraskar Kise Prapt Hua