फार्मूला वन चैंपियनशिप किसने जीती है?

(A) माइकल शूमाकर
(B) डेनियल रिकियार्डो
(C) लुईस हैमिल्टन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : लुईस हैमिल्टन

Explanation : विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप लुईस हैमिल्टन ने जीती है। छह बार के विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने लगातार तीसरी और कुल आठवीं बार हंगरी ग्रां प्रि फॉर्मूला वन रेस 19 जुलाई 2020 को जीत ली। मर्सीडीज के ड्राइवर हैमिल्टन ने एक ट्रैक पर सर्वाधिक रेस जीतने के जर्मनी के दिग्गज माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। शूमाकर ने 2006 में आठवीं बार फ्रांसीसी ग्रां प्रि जीतकर यह रिकॉर्ड बनाया था। 90वीं बार पोल पोजिशन से शुरूआत करने वाले हैमिल्टन की सत्र की दूसरी और करियर की 86वीं जीत है। वह शूमाकर के रिकॉर्ड 91 फॉर्मूला वन जीत के रिकॉर्ड की बराबरी से पांच जीत दूर है। हैमिल्टन पहली बार 2007 में यहां मैकलारेन मर्सीडीज के ड्राइवर के रूप में चैंपियन बने थे।

मर्सिडीज के ड्राइवर निको रोसबर्ग नए फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। अबु धाबी में हुई सत्र की आखिरी रेस में रोसबर्ग को खिताब हासिल करने के लिए टॉप-3 में आना ही काफी होता, लेकिन उन्होंने रेस में दूसरा स्थान हासिल कर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती। रेस के विजेता निको के टीम साथी लुईस हैमिल्टन रहे लेकिन ओवरऑल अंकों के आधार पर वो वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सके। तीसरे स्थान पर फरारी के ड्राइवर सेबेस्टियन वेटेल रहे। हैमिल्टन 1:47.213 समय के साथ नंबर एक पायदान पर रहे। दूसरे स्थान पर रहे निको ने 1:46.912 का समय निकाला जबकि वेटेल 1:46.605 के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Formula One Championship Kisne Jiti Hai