फ्रांस के राष्ट्रपति कौन है?
(A) व्लादिमीर पुतिन
(B) इमैनुएल मैक्रों
(C) फ़्राँस्वा फ़ियॉ
(D) मरिन ले पेन
Answer : इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron)
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों है। मैक्रों फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति हैं। फ्रांस में 8 मई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अंतिम दौर के 'रन ऑफ' के मतदान में 39 साल के उदार मध्यमार्गी इमैनुएल मैक्रों ने बाजी मारी थी। इस तरह फ्रांस की जनता ने मैक्रों को अपना राष्ट्रपति चुना। मैक्रॉन का मुकाबला धुर दक्षिणपंथी 48 साल के मरीन ले पेन से था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : फ्रांस, राष्ट्रपति
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams