क्या फ्री हिट पर स्टंप आउट होता है या नहीं?

(A) नहीं
(B) हां
(C) कह नहीं सकते
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : हां

Explanation : जी हां, फ्री हिट पर स्टंप आउट होता है। फ्री हिट (Free Hit) के नियम के तहत अगर कोई गेंदबाज नो बॉल फेंकता है तो उसकी अगली वाली गेंद फ्री हिट होती है यानी उस पर बल्‍लेबाज रन आउट या स्‍टंपिंग के अलावा आउट नहीं हो सकता। इस नियम में हर तरह की नो बॉल कवर होती है फिर चाहे वह लाइन से आगे पैर निकलना हो या कमर से ऊपर की फुलटॉस या तय सीमा से ज्‍यादा फील्‍डर्स का 30 गज से बाहर होना। फ्री हिट के लिए अंपायर अपने एक हाथ को सिर के ऊपर गोल-गोल घुमाकर इशारा करता है। यह परिवर्तन 2015 में आया और अंतरराष्‍ट्रीय वनडे व टी20 मैचों में लागू होता है, टेस्ट में नहीं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Free Hit Par Stump Out Hota Hai Ya Nahi