FREE Mock Test for Uttar Pradesh B.Ed Entrance Exam 2022 MCQs Quiz

उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 (UP BEd JEE 2022) : जो छात्र बीएड प्रवेश परीक्षा में सफलता पाने के लिए तैयारी में जुटे है, उनकी कामयाबी के लिए हम यहां 20 प्रश्नों का बीएड मॉक टेस्ट लेकर आये है। बीएड एग्जाम में शामिल होने से पहले इससे अपनी तैयारी को जरूर जांच ले। बता दे कि इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू), बरेली की ओर से किया जाएगा। वही परीक्षा 6 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में संपन्न की जायेगी।

1. ताजमहल का वास्तुकार कौन था?

  • (A) उस्ताद मंसूर
  • (B) रहीम
  • (C) उस्ताद ईसा
  • (D) खफी खाँ

2. उत्तर प्रदेश का पहला बायो टेक्नोलॉजी पार्क उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है?

  • (A) इलाहाबाद में
  • (B) आगरा में
  • (C) गाजियाबाद में
  • (D) लखनऊ में

3. उत्तर प्रदेश राज्य के मंत्रिपरिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?

  • (A) राज्यपाल
  • (B) मुख्यमंत्री
  • (C) विधानसभा अध्यक्ष
  • (D) विधानसभा उपाध्यक्ष

4. फसल उत्पादन में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रथम स्थान किसमें है?

  • (A) गेहूँ
  • (B) गन्ना
  • (C) दलहन
  • (D) उपर्युक्त सभी

5. तीसरे गोलमेज सम्मेलन में किसने भाग लिया था?

  • (A) महात्मा गांधी
  • (B) मदन मोहन मालवीय
  • (C) डॉ. भीमराव अंबेडकर
  • (D) चितरंजन दास

6. उद्योगों के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए सर्वोच्च बैंक कौन-सा है?

  • (A) IDBI
  • (B) ICICI
  • (C) एक्सिस बैंक
  • (D) SBI

7. उत्तरी भारत के विशाल मैदान (गंगा का मैदान) एवं दक्कन पठान का किस पर्वत शृंखला द्वारा विभाजन किया जाता है?

  • (A) विन्ध्याचल पर्वत श्रृंखला
  • (B) सतपुड़ा पर्वत शृंखला
  • (C) अरावली पर्वत शृंखला
  • (D) अजन्ता पर्वत श्रृंखला

8. भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी किस स्थान पर स्थित है?

  • (A) कार निकोबार
  • (B) माया बंदर
  • (C) लक्षद्वीप
  • (D) बैरन द्वीप

9. भारत का प्रधानमंत्री उसकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में भाग नहीं ले सकता जब–

  • (A) उसके पास कम सांसद हों
  • (B) वह गठबन्धन सरकार चलाता हो
  • (C) वह राज्यसभा का सदस्य हो
  • (D) वह लोकसभा का सदस्य हो

10. एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कहां स्थित है?

  • (A) आंध्र प्रदेश
  • (B) तेलंगाना
  • (C) ओडिशा
  • (D) मणिपुर

11. भारत के भौगोलिक केंद्र होने के कारण किस शहर को जीरो मील सेंटर' कहा जाता है?

  • (A) नागपुर
  • (B) भोपाल
  • (C) इंदौर
  • (D) जबलपुर

12. संविधान में उद्देश्य प्रस्ताव किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (D) बी.जे. तिलक

13. 'हॉर्निबल' त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है?

  • (A) नागालैंड
  • (B) मणिपुर
  • (C) मिजोरम
  • (D) मेघालय

14. कंप्यूटरों में प्रयुक्त आई.सी. चिप किसके बनते हैं?

  • (A) आयरन ऑक्साइड से
  • (B) सिल्वर से
  • (C) क्रोमियम से
  • (D) सिलिकॉन से

15. यक्षगान किस राज्य की प्रमुख नृत्य कला है?

  • (A) आन्ध्र प्रदेश
  • (B) मेघालय
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) कर्नाटक

16. मौर्य सम्राट अशोक के मेरठ एवं टोपरा शिलालेखों को दिल्ली कौन ले गया था?

  • (A) मोहम्मद गोरी
  • (B) फिरोजशाह तुगलक
  • (C) जलालुद्दीन फिरोज
  • (D) ग्यासुद्दीन तुगलक

17. भारत के संविधान में संशोधन द्वारा किस आयोग की स्थापना की गई थी?

  • (A) राष्ट्रीय महिला आयोग
  • (B) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
  • (C) राष्ट्रीय अल्पसंखक आयोग
  • (D) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

18. भारत में प्रथम स्थापित परमाणु-संयंत्र (Atomle Plant) कौन-सा है?

  • (A) तारापुर परमाणु संयंत्र
  • (B) कैटेनोम परमाणु संयंत्र
  • (C) कुडनकुलम परमाणु संयंत्र
  • (D) भाभा परमाणु संयंत्र

19. CAD का पूर्ण रूप क्या है

  • (A) Computer Aided Design
  • (B) Call All Design
  • (C) Cash All Daily
  • (D) Computer All Design

20. 'वाचस्पति पुरस्कार' किस संस्था/मंत्रालय द्वारा दिया जाता है?

  • (A) संस्कृति मंत्रालय
  • (B) साहित्य कला अकादमी
  • (C) अजीम प्रेमजी फांउडेशन
  • (D) के.के. बिड़ला फांडडेशन

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted