फ्रेंडशिप डे कितनी तारीख को आता है?
(A) अगस्त माह का पहला दिन
(B) अगस्त माह का पहला रविवार
(C) अगस्त माह का दूसरा रविवार
(D) अगस्त माह का आखिरी रविवार
Answer : अगस्त माह के पहला रविवार (2 अगस्त] 2020)
Explanation : फ्रेंडशिप डे अगस्त माह के पहला रविवार की तारीख को आता है। इस साल 2020 में यह फ्रेंडशिप डे 2 अगस्त को मनाया जाएगा। पहले यह केवल पश्चिमी देशों में मनाया जाता था, लेकिन अब यह पूरे विश्व में मनाया जाने लगा है। आजकल यह भारतीय युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो चला है। इस दिन लोग एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड, एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां भेजते हैं। आपको बता दे कि फ्रेंडशिप डे की शुरूआत साल 1930 में एक व्यापारी ने की थी। जोएस हाल नाम के इस व्यापारी ने एक दिन ऐसा रखा जिस दिन सभी दोस्त एक दूसरे के साथ मिलकर सेलीब्रेट करेंगे और आपस में कार्ड देंगे। इस खास दिन को मनाने के लिए 2 अगस्त का दिन निर्धारित किया गया। यूरोप और एशिया के बहुत से देशों ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया और फ्रेंडशिप डे मनाते रहे।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams