FTP का प्रयोग कहां होता है?

(A) ई मेल भेजने के लिए प्रयुक्त होता है
(B) वेब पेज देखने के लिए प्रयुक्त होता है
(C) नेटस्केप का एक हिस्सा है
(D) कम्प्यूटर के मध्य फाइलों के हस्तांरण के लिए एक प्रोटोकॉल हैग

Question Asked : FCI सहायक ग्रेड-III Paper-I (South Zone) परीक्षा 2015

Answer : कम्प्यूटर के मध्य फाइलों के हस्तांरण के लिए एक प्रोटोकॉल हैग

Explanation : फाइल ट्रॉसफर प्रोटोकॉल (FTP) एक मानक नेटवर्क प्रोटाकॉल है जिसका इस्तेमाल एक होस्ट कम्प्यूटर से टी सी पी नेटवर्क आधारित जैसे – इंटरनेट द्वारा दूसरे होस्ट कम्प्यूटर तक कम्प्यूटर फाइल स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है। एफ टी पी ग्राहक सर्वर (Client Server) आर्किक टेक्चर प बना होता है और ग्राहक एवं सर्वर के बीच अलग नियंत्रण एवं डाटा कनेक्शन का उपयोग करता है।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ftp Ka Prayog Kaha Hota Hai