गागर में सागर भरना मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) सरस दोहों की रचना करना
(B) मूर्खतापूर्ण काम करना
(C) असंभाव काम करना
(D) थोड़े शब्दों में अधिक कहना

Question Asked : सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2008, अनुवादक परीक्षा-2000

Answer : थोड़े शब्दों में अधिक कहना

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ है– थोड़े में ही बहुत कहना। वाक्य प्रयोग : बिहारी के बारे में हिंदी साहित्य का प्रत्येक आलोचक यही कहता है कि उन्होंने गागर में सागर भर दिया है। मुहावरा उन वाक्य अथवा वाक्यांश को कहते हैं, जो अपने शब्दों का सामान्य अर्थ न प्रकट कर, कुछ विलक्षण ही अर्थ जताते हैं। जैसे-खाने के बारें में सुनते ही उसके पेट में चूहे कूदने लगे। मुहावरा शब्द मूलत: अरबी भाषा का शब्द है, जिसका शाब्दिक अर्थ होता है-अभ्यास करना। हिन्दी के कुछ विद्धान मुहावरा शब्द को 'वाग्धारा' अथवा ''रोजमर्रा' भी कहते हैं। किन्तु प्रचलित भाषा में 'मुहावरा' ही है।
Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gagar Mein Sagar Bharna Ka Kya Arth Hai