Explanation : गंभीर धोखाधड़ी जांच (SFI) विभाग कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। सरकार ने गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों की प्रमुख असफलता, गायब होने वाली कंपनियों संबंधी घटनाओं, प्लानटेशन कंपनियों और शेयर बाजार घोटालों की पृष्ठभूमि में कारपोरेट धोखाधडियों की जांच हेतु गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) स्थापित करने का निर्णय लिया। संगठन की स्थापना अक्तूबर, 2003 में हुई थी। एस.एफ.आई.ओ, आयकर और सीबीआई की समन्वय एजेंसी (Coordinating agency) है। यह धोखाधड़ी से संबंधित बड़ी-बड़ी जांच प्रक्रियाओं में शामिल होती है। यह एक बहुअनुशासनात्मक संगठन (Multidisciplinary Organization) हैं जिसके अंतर्गत वित्तीय क्षेत्र, पूंजी बाजार, लेखा, फॉरेंसिक ऑडिट (Forensic audit), कराधान, कानून, सूचना प्रौद्योगिकी, कंपनी कानून, कस्टम तथा जांच से संबंधित विशेषज्ञ शामिल हैं।....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
सहारा इंडिया में जमाकर्ताओं के जमाधन की परिपक्वता राशि उन्हें कैसे मिलेंगे अथवा परिपक्वता राशि लेने के लिए एक आम जमाकर्ता को कहा संपर्क करना चाहिए? क्यूंकि उसके कार्यालयों पर तो भुक्तान नहीं हो रहा है, बल्कि जमाकर्ताओं को पुनः जमा करने के लिए समझाया जाता है और वापस खाली भेज दिया जाता है!! कईयों की हालत अत्यंत ही दयनीय व चिंतनीय हो चुकी है। कोई उपाय ना देख लोग आत्महत्या तक कर सकते हैं!! क्या करें?
Explanation : औद्योगिक क्रांति शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम अर्नाल्ड ट्वानबी (Arnold J. Toynbee) ने किया था। वह इंग्लैंड के आर्थिक इतिहासकार और सहृदय समाजसेवी थे। आर्नाल्ड टॉयनबी ने अपनी पुस्तक 'लेक्चर्स ऑन द इण्डस्ट्रियल रिवोल्यूशन इन इंग्लैंड' म ...Read More
Explanation : भारत में पाश्चात्य शिक्षा का वास्तविक रूप से प्रारम्भ वर्ष 1813 के चार्टर ऐक्ट से माना जा सकता है। ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में बढ़ते साम्राज्य तथा राजनीतिक शक्ति के कारण उसे एक ऐसे वर्ग की आवश्यकता हुई, जो कि प्रशासन और व्यापार ...Read More
Explanation : लोकतंत्र, जनता का जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है। यह कथन अब्राहम लिंकन का है। अब्राहम लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति थे। ये रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख थे। उन्होंने अमेरिका को उसके सबसे बड़े संकट अमेरिकी गृह युद्ध से उब ...Read More
Explanation : पंचायती राज संस्थाएं स्वशासन (Self-Government) का प्रतीक हैं। यह भारत में ग्रामीण स्थानीय स्वशासन (Rural Local Self-government) की एक प्रणाली है। स्थानीय स्वशासन का अर्थ है स्थानीय लोगों व निर्वाचित निकायों द्वारा स्थानीय मामलों ...Read More
Explanation : राष्ट्रीय महिला आयोग भारतीय संसद द्वारा वर्ष 1990 में पारित अधिनियम के तहत 31 जनवरी, 1992 में गठित एक सांविधिक निकाय है। यह एक ऐसी इकाई है, जो शिकायत या स्वतः संज्ञान के आधार पर महिलाओं के संवैधानिक हितों और उनके लिए कानूनी सुरक् ...Read More
Explanation : भारत के प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का कार्यकाल सबसे कम था। भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर चौधरी चरण सिंह का कार्यकाल 28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी, 1980 तक रहा। इस तरह वह कुल 5 माह के लिए भारत के पांचवें प्रधानमंत्री के तौर पर पदस् ...Read More
Web Title : Gambhir Dhokhadhadi Janch Vibhag Kiske Adhin Hai
सहारा इंडिया में जमाकर्ताओं के जमाधन की परिपक्वता राशि उन्हें कैसे मिलेंगे अथवा परिपक्वता राशि लेने के लिए एक आम जमाकर्ता को कहा संपर्क करना चाहिए? क्यूंकि उसके कार्यालयों पर तो भुक्तान नहीं हो रहा है, बल्कि जमाकर्ताओं को पुनः जमा करने के लिए समझाया जाता है और वापस खाली भेज दिया जाता है!! कईयों की हालत अत्यंत ही दयनीय व चिंतनीय हो चुकी है। कोई उपाय ना देख लोग आत्महत्या तक कर सकते हैं!! क्या करें?