गंभीर धोखाधड़ी जांच (SFI) विभाग किसके अधीन है?

(A) कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
(B) भारतीय रिज़र्व बैंक
(C) सीबीआई
(D) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड

Answer : कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय

Explanation : गंभीर धोखाधड़ी जांच (SFI) विभाग कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। सरकार ने गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों की प्रमुख असफलता, गायब होने वाली कंपनियों संबंधी घटनाओं, प्लानटेशन कंपनियों और शेयर बाजार घोटालों की पृष्ठभूमि में कारपोरेट धोखाधडियों की जांच हेतु गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) स्थापित करने का निर्णय लिया। संगठन की स्थापना अक्तूबर, 2003 में हुई थी। एस.एफ.आई.ओ, आयकर और सीबीआई की समन्वय एजेंसी (Coordinating agency) है। यह धोखाधड़ी से संबंधित बड़ी-बड़ी जांच प्रक्रियाओं में शामिल होती है। यह एक बहुअनुशासनात्मक संगठन (Multidisciplinary Organization) हैं जिसके अंतर्गत वित्तीय क्षेत्र, पूंजी बाजार, लेखा, फॉरेंसिक ऑडिट (Forensic audit), कराधान, कानून, सूचना प्रौद्योगिकी, कंपनी कानून, कस्टम तथा जांच से संबंधित विशेषज्ञ शामिल हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें

Answers by users

उत्तम कुमार बरनवाल, April 9, 2022

सहारा इंडिया में जमाकर्ताओं के जमाधन की परिपक्वता राशि उन्हें कैसे मिलेंगे अथवा परिपक्वता राशि लेने के लिए एक आम जमाकर्ता को कहा संपर्क करना चाहिए? क्यूंकि उसके कार्यालयों पर तो भुक्तान नहीं हो रहा है, बल्कि जमाकर्ताओं को पुनः जमा करने के लिए समझाया जाता है और वापस खाली भेज दिया जाता है!! कईयों की हालत अत्यंत ही दयनीय व चिंतनीय हो चुकी है। कोई उपाय ना देख लोग आत्महत्या तक कर सकते हैं!! क्या करें?

Related Questions
Web Title : Gambhir Dhokhadhadi Janch Vibhag Kiske Adhin Hai