गंडक नदी का उद्गम स्थल कहां है?

(A) गोमत ताल से
(B) मुस्टोंग हिमनद से
(C) गंगोत्री ग्लेशियर से
(D) यमुनोत्री हिमनद से

Answer : मुस्टोंग हिमनद से

Explanation : गंडक नदी का उद्गम स्थल मुस्टोंग हिमनद से है। यह नेपाल में 'सालीग्रामी' तथा मैदान में 'नारायणी' कहलाती है। गंडक नदी की लम्बाई 425 किमी है। गोल व चिकने सालीग्राम पत्थर बहाकर लाने के कारण इसे यह नाम दिया गया है। इसकी दो मुख्य सहायक नदियाँ- पश्चिम में काली व पूर्व में त्रिशूल गंगा है। शिवालिक श्रेणी को यह त्रिवेणी नामक स्थान पर पार करती है और नेपाल से निकलने के बाद प्रदेश के महाराजगंज और कशीनगर जिलों के सीमा पर बहते हए पटना के निकट गंगा में मिल जाती है।
Tags : गंडक नदी भारत की नदियाँ भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Gandak Nadi Ka Udgam Sthal Kaha Hai