गांधी जी के रामराज्य के युगल सिद्धांत कौन से थे?
(A) छुआछूत की समाप्ति तथा नशाबंदी
(B) सत्य तथा अहिंसा
(C) खादी तथा चरखा
(D) सही लक्ष्य तथा सही उपाय
Explanation : गांधी जी के विचारों का मूलमंत्रा है ‘सत्य और अहिंसा’। अतः उनकी दृष्टि में आदर्श समाज अथवा राज्य वही हो सकता है, जो अहिंसा पर आधरित हो। अहिंसा पर आधरित राज्य के मुख्य लक्षण हैं सत्य के प्रति सभी नागरिकों की अनन्य निष्ठा। ऐसा राज्य आत्मनिर्भर ग्राम समुदायों का संघ होगा जिसमें ऐच्छिक सहकारिता परस्पर समान और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का आधर होगी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams