गणेश जी के चूहे का क्या नाम है?

(A) मूषक
(B) क्रोंच
(C) पाराशर
(D) गण

ganesha

Answer : क्रोंच (Krauncha)

Explanation : गणेश जी के चूहे का नाम क्रोंच (Krauncha) है। इसका उल्लेख गणेश पुराण में​ दिया गया है जहां भगवान गणेश का चूहा पूर्व जन्म में एक गंधर्व था। गणेश जी तीव्र बुद्धि और समझ वाले देवता है और चूहा भी ऐसा ही चंचल प्राणी होता है। गणेश जी इस बुद्धि और चंचल मन को नियंत्रित करते हैं। गणेश जी की उपासना बिना मूषक के करने पर मनोकामनाएं पूरी नहीं होती हैं। मनौवैज्ञानिक तर्क अनुसार देखा जाये तो गणेशजी बुद्धि के देवता हैं और मूषक कुतर्क का प्रतीक। कुतर्कों को बुद्धि से ही शांत किया जा सकता है। इसीलिए गणेशजी को चूहे पर सवार दर्शाया जाता है।

पौराणिक कथा के अनुसार सतयुग में एक असुर मूषक (चूहे) के रूप में पाराशर ऋषि के आश्रम में आया और पूरा आश्रम कुतर-कुतर कर नष्ट कर दिया। इससे परेशान होकर आश्रम के सभी ऋषियों ने मूषक के आतंक को खत्म करने के लिए गणेशजी के प्रार्थना की। तब गणेशजी वहां प्रकट हुए और उन्होंने मूषक को काबू करने की बहुत कोशिशें की, लेकिन सभी प्रयास विफल हो गये।

अंत में गणेशजी ने अपना पाश फेंककर मूषक को बंदी बना लिया। बंदी होते ही मूषक ने गणेशजी से प्रार्थना की कि मुझे मृत्यु दंड न दिया जाये। गणेशजी ने उसकी प्रार्थना स्वीकार कर ली और वर मांगने के लिए कहा। कुतर्क स्वभाव होने कारण मूषक ने गणेशजी से ही कहा कि आप ही मुझसे कुछ मांग लीजिए। इस पर गणेशजी हंसे और बोले कि तू मुझे कुछ देना चाहता है तो मेरा वाहन बन जा। मूषक इसके लिए राजी हो गया, लेकिन जैसे ही गणेशजी उसके ऊपर सवार हुए तो वह दबने लगा। उसने फिर गणेशजी के प्रार्थना की कि कृपया मेरे अनुसार अपना भार करें। तब गणेशजी ने मूषक के अनुसार अपना भार कर लिया। तब से मूषक गणेशजी का वाहन है।
Tags : गणेश जी हिंदू धर्म
Related Questions
Web Title : Ganesh Ji Ke Chuhe Ka Kya Naam Hai