गणेश जी को दूर्वा क्यों चढ़ाते हैं?

(A) गणेश का प्रिय घास
(B) प्रसाद पाचन के लिए
(C) श्राप से मुक्ति के कारण
(D) कश्यप ऋषि के कारण

ganesha

Answer : प्रसाद पाचन के लिए

Explanation : गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने के कई कारण हैं। दरअसल दूर्वा एक प्रकार का घास होता है। जिसे भगवान गणेश पर चढ़ाना बहुत ही शुभ और लाभकारी होता है। सभी देवताओं में भगवान गणेश ही एकमात्र ऐसे देवता हैं जिन्हें दूर्वा अर्पित की जाती है। धर्म शास्त्रों में कई जगह ऐसा उल्लेख आया है कि गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने से जीवन में आ रही विघ्न-बाधाओं का नाश होता है।

धार्मिक मान्यता में एक पौराणिक कथा प्रचलित है, एक बार अनलासुर नामक राक्षस का अत्याचार बहुत अधिक बढ़ गया था। जिससे सभी देवता और मनुष्य उसके आतंक से त्रस्त हो गये। तब देवराज इंद्र, सभी देवी-देवता और प्रमुख ऋषि-मुनि महादेव के पास पहुंचे। शिवजी ने कहा कि ये काम सिर्फ गणेश ही कर सकते हैं। इसके बाद सभी देवता और ऋषि-मुनि भगवान गणेश के पास पहुंचे।

देवी-देवताओं और सभी प्राणियों की रक्षा के लिए गणपति अनलासुर से युद्ध करने पहुंचे। तब इन दोनों के बीच घमासान युद्ध हुआ। अनलासुर पराजित ही नहीं हो रहा था, तब भगवान गणेश ने उसे पकड़कर निगल लिया। इसके बाद उनके पेट में बहुत जलन होने लगी। भगवान गणेश के पेट की जलन शांत करने के लिए कश्यप ऋषि ने दूर्वा की 21 गांठें बनाकर उन्हें खाने के लिए दी। जैसे ही उन्होंने दूर्वा खाई, उनके पेट की जलन शांत हो गई। तभी से भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाने की परंपरा प्रारंभ हुई।
Tags : गणेश जी हिंदू धर्म
Related Questions
Web Title : Ganesh Ji Ko Durva Kyo Chadhta Hai