गंगा दशहरा हिंदू पंचांग के अनुसार कब मनाया जाता है?

(A) ज्येष्ठ शुक्ल दशमी
(B) चैत्र शुक्ल दशमी
(C) आश्विन शुक्ल दशमी
(D) माघ शुक्ल दशमी

Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

Answer : ज्येष्ठ शुक्ल दशमी

Explanation : गंगा दशहरा हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को दशहरा कहते हैं। इसमें स्नान, दान, रूपात्मकक व्रत होता है। स्कंदपुराण के अनुसार गंगा दशहरा के दिन व्यक्ति को किसी भी पवित्र नदी पर जाकर स्नान, ध्यान तथा दान करना चाहिए। मान्‍यता है क‍ि इस द‍िन गंगा नाम के स्‍मरण मात्र से ही सभी पाप नष्ट हो जाते है। इसमें पराई स्त्री के साथ समागम, बिना आज्ञा या जबरन किसी की वस्तु लेना, कटुवचन का प्रयोग, हिंसा, किसी की शिकायत करना, असत्य वचन बोलना, असंबद्ध प्रलाप, दूसरे की संपत्ति हड़पना या हड़पने की इच्छा, दूसरें को हानि पहुंचाना या ऐसी इच्छा रखना और बेवजह की बातों पर पर‍िचर्चा शामिल है। इसलिए धर्मशास्‍त्रों में कहा गया है क‍ि अगर अपनी गलतियों का अहसास और प्रभु से माफी मांगनी हो तो गंगा दशहरा के द‍िन गंगा स्‍नान कर दान-पुण्‍य करें। यदि कोई मनुष्य पवित्र नदी तक नहीं जा पाता, तब उसे अपने घर के पास की किसी नदी में स्नान करना चाहिए। यह दशहरा भागीरथ की तपस्या और गंगा के पृथ्वी पर आने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी धार्मिक प्रश्न उत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ganga Dussehra Hindu Panchang Ke Anusar Kab Manaya Jata Hai