गर्भावस्था की अवधि कितने दिनों की होती है?

(A) 180 दिन
(B) 200 दिन
(C) 280 दिन
(D) 300 दिन

Answer : 280 दिन

Explanation : मनुष्यों में गर्भावस्था की अवधि 280 दिनों की होती है। आम बोलचाल की भाषा में इस अवधि को 9 महीने कहे जाते है। गर्भधारण की प्रक्रिया में स्त्री के मासिक धर्म के लगभग 14वें दिन उसके अंडाशय से अंडाणु का उत्सर्ग होता है, जो पुरुष के शुक्राणु के संसर्ग में आकर निषेचित होता है और निषेचन के बाद भ्रूण के रूप में स्त्री के गर्भाशय में आकर गर्भाशय की दीवार पर चिपक जाता है। महिला के गर्भ में ही भ्रूण का पूर्ण विकास होता है। इस अवस्था के अधिकांश परिवर्तन शारीरिक होता है।
कारमाइकेल के अनुसार – गर्भकालीन अवस्था कम से कम 180 दिन तथा अधिक से अधिक 334 दिन की हो सकती है। अध्ययन की सुविधा की दृष्टि से इस अवधि के निम्न 3 उपभाग किये गये है :
(1) डिंब अवस्था (The Period of the ovum)
(2) भ्रूण अवस्था (The Period of the Embryo)
(3) गर्भस्थ शिशु का अवस्था (The Period of the Fetus) आदि।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी मानव शरीर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Garbhavastha Ki Avadhi Kitne Dinon Ki Hoti Hai