गरीबी हटाओ नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया?

(A) चौथी पंचवर्षीय योजना
(B) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(C) छठी पंचवर्षीय योजना
(D) सातवीं पंचवर्षीय योजना

Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

Answer : पाँचवीं पंचवर्षीय योजना

Explanation : गरीबी हटाओ नारा पांचवी पंचवर्षीय योजना में दिया गया था। बता दे कि 'गरीबी हटाओ देश बचाओ' का नारा 1971 के आम चुनाव में इंदिरा गांधी ने दिया था। इसी नारे का प्रयोग 5वीं पंचवर्षीय योजना में किया गया था। पांचवी पंचवर्षीय योजना (1974-79) का मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन के साथ आत्मनिर्भरता प्राप्त करना था। उल्लेखनीय है कि जनता पार्टी की सरकार ने सत्ता में आने के पश्चात् इस पंचवर्षीय योजना को वर्ष 1978 में ही (1979 के स्थान पर) बंद कर दिया और इसके स्थान पर अनवरत योजना प्रारंभ की, जो केवल (1978-80) दो वर्षों तक ही चल सकी।
पहली पंचवर्षीय योजना– इसकी अवधि 1951-56 थी। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य था- द्वितीय विश्व युद्ध से उत्पन्न असंतुलन को ठीक करना।
चौथी पंचवर्षीय योजना– इसकी अवधि वर्ष 1969-74 थी। इसका मुख्य उद्देश्य था-स्थायित्व के साथ विकास करना तथा आत्मनिर्भरता प्राप्त करना।
छठी पंचवर्षीय योजना– इसकी अवधि वर्ष 1980-85 थी। यह आगत-निर्गत मॉडल पर आधारित थी। गरीबी निवारण, आर्थिक विकास आदि इसका प्रमुख लक्ष्य था।
सातवीं पंचवर्षीय योजना– इसकी अवधि वर्ष 1985-90 थी। इसमें दीर्घकालीन विकास युक्तियों तथा उदारीकरण पर बल दिया गया।
Tags : पंचवर्षीय योजना पांचवी पंचवर्षीय योजना
Related Questions
Web Title : Garibi Hatao Nara Kis Panchvarshiya Yojana Mein Diya Gaya