गरीबी की संस्कृति की अवधारणा किसने दी?

(A) आर. एच. लावी
(B) आस्कर लेविस
(C) जान रेक्स
(D) मुन्नार मृडल

Answer : आस्कर लेविस

Explanation : गरीबी की संस्कृति की अवधारणा आस्कर लेविस ने दी। लेविस ने मेक्सिको, ब्यूरिटोरिको तथा न्यूयॉर्क सिटी के गरीब समुदायों के अध्ययन पर केन्द्रित है, जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी हस्तांतरित होती रहती है। अधिकांश समाजशास्त्रीय अध्ययनों ने गरीबी के ‘पॉकेट्स' (इलाकों) पर ध्यान केंद्रित किया है, जिन्हें ऑस्कर लेविस ने 'गरीबी की संस्कृति' (Culture of Poverty) का पर्याय माना है। उस दृष्टि से शहरी क्षेत्रों में झुग्गी-झोंपड़ियों की बस्ती (Slums) में शोध का क्षेत्र चुना जाता रहा है। गंदगी, स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव (खुला शौच, गंदी, बदबूदार नालियां), झोंपड़ियां और अपराध की संस्कृति पर ऐसे अध्ययनों में बल दिया जाता रहा है। पर ये स्थान काले धन को छुपाने के लिए भी उपयोग में लिए जाते हैं। वहां ऐसे लोग भी रहते हैं, जिनके पास पैसा तो है पर किसी अच्छी बस्ती में जिन्हें किराये का घर नहीं मिल पाता, जो नयी बस्तियाँ कस्बों और शहरों के बाहर बन रही हैं वहाँ काम करने वाले मजदूर और कारीगर और छोटे-मोटे ठेकेदार भी कच्ची बस्तियों में रहते हैं। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि इन बस्तियों में रहने वाले सभी लोग अनपढ़ या बेकार या गरीब हैं। इन बस्तियों में देश के विभिन्न कोनों से आए और भिन्न-भिन्न जातियों के लोग रहते हैं। ये सारे तथ्य गरीबी के बारे में कई स्थापित धारणाओं को तथा गरीब पैदा करने वाले कारकों की पूर्णता को चुनौती देते हैं।
Tags : समाजशास्त्र प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Garibi Ki Sanskriti Ki Avdharna Kisne Di