गेट (GATT) का मुख्यालय कहां है?
(A) कुआलालंपुर
(B) जेनेवा
(C) सिडनी
(D) लीमा
Answer : जेनेवा (स्विट्जरलैंड)
Explanation : गेट का मुख्यालय जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में है। 1 जनवरी, 1995 से 'गैट' (GATT) के स्थान पर 'विश्व व्यापार संगठन' (WTO) की स्थापना हुई थी। गैट की अस्थायी प्रकृति के विपरीत 'विश्व व्यापार संगठन' एक स्थायी संगठन है। 30 अक्तूबर, 1947 को जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में 23 देशों द्वारा सीमा-शुल्कों से संबंधित एक सामान्य समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते को 'प्रशुल्क एवं व्यापार संबंधी सामान्य समझौता' (General Agreement on Tariffs & Trade-GATT) गैट' के नाम से भी जाना जाता है। यह समझौता सन् 1948 से लागू हुआ। भारत वर्ष 1947 में 'गैट' (GATT) का तथा वर्ष 1995 में 'विश्व व्यापार संगठन' (W.T.O.), दोनों का संस्थापक सदस्य था।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams