गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु कैसे हुई थी?

(A) भवन गिरने से
(B) षड्यंत्र के माध्यम से
(C) युद्ध में
(D) चौगान क्रीड़ा के दौरान अश्व से गिरने से

Answer : भवन गिरने से

Explanation : गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु 1325 ई. में बंगाल अभियान से लौटने पर हुए स्वागत समारोह में भवन गिरने से हुई थी। यह अफगनपुर नामक स्थान था, जहां उसकी और उसके छोटे पुत्र दोनों की मृत्यु एक साथ हुई। इब्न बतूता के अनुसार गयासुद्दीन की हत्या उसके पुत्र ज़ौना खाँ (मुहम्मद बिन तुगलक) द्वारा रचे गए षड्यंत्र के माध्यम से की गई। गयासुद्दीन तुगलक का मक़बरा तुगलकाबाद में स्थित है। गयासुद्दीन तुगलक (गाजी मलिक) ने अपनी योग्यता और शक्ति के बल पर सत्ता पर अधिकार किया था। वह एक महत्त्वाकांक्षी शासक था, जिसने सुदूर दक्षिण तक सल्तनत पर प्रत्यक्ष नियन्त्रण स्थापित किया। वारंगल पहला दक्षिणी राज्य था, जिसे प्रत्यक्ष नियन्त्रण में लाया गया। इसको सुल्तानपुर कहा गया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gayasuddin Tuglak Ki Mrityu Kaise Hui Thi