गेहूं उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन सा स्थान है?

What is the location of Haryana in India in terms of wheat production?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

rank

Answer : तीसरा (Third)

गेहूं उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा का भारत में तीसरा स्थान है। जबकि उत्तर प्रदेश भारत में सबसे जादा गेहूँ उगाने वाला राज्य है और देश के कुल गेहूँ उत्पाद के 34% यहाँ उगाई जाती है। भारत में गेहूं उत्पादन में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान पांच बड़े राज्य है। वहीं भारत विश्व में चीन के बाद गेहूं उत्पादन करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है। जबकि गेहूं उत्पादन के क्षेत्रफल में विश्व में पहला स्थान है।
Tags : कौन क्या है भारत
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gehu Utpadan Ki Drishti Se Haryana Ka Bharat Mein Kaun Sa Sthan Hai