General Hindi Grammar Mock Test Questions for Competitive Exams 2020

1. ‘जो किसी भी स्थिति में टाला न जा सके।’ वाक्य का ‘एक शब्द’ विकल्प क्या है?

  • (A) असंभव
  • (B) संभव
  • (C) अनिवार्य
  • (D) आजीवन

2. ‘अरुण’ शब्द का अनेकार्थी शब्द क्या है?

  • (A) सूर्य
  • (C) सोना
  • (B) आकाश
  • (D) गोद

3. इनमें से अधिकरण कारक की विभक्ति पहचानिये?

  • (A) रा, रे
  • (B) से, के
  • (C) हे, अरे
  • (D) में, पर

4. इनमें से कौन सा पुरुषवाचक सर्वनाम का भेद नहीं है?

  • (A) अन्य पुरुष
  • (B) मध्यम पुरुष
  • (C) अतिउत्तम पुरुष
  • (D) उत्तम पुरुष

5. जिसमें क्रिया भूतकाल से शुरू होकर अभी-अभी समाप्त हुई हो।

  • (A) सामान्य भूतकाल
  • (B) आसन्न भूतकाल
  • (C) अपूर्ण भूतकाल
  • (D) पूर्ण भूतकाल

6. ‘अनु ने देखकर निबंध लिखा।’ वाक्य के संरचना के आधार पर उसका भेद बताइये?

  • (A) कृदंत किया
  • (B) पूर्वकालिक क्रिया
  • (C) नामधातु
  • (D) संयुक्त क्रिया

7. ‘प्रबंधकर्ता’ शब्द का सही स्त्रीलिंग शब्द क्या है?

  • (A) प्रबन्धकारती
  • (B) प्रबंधकीन
  • (C) प्रबन्धक
  • (D) प्रबन्धकारती

8. ‘नेता’ शब्द का बहुवचन क्या होगा?

  • (A) नेते
  • (B) नेतों
  • (C) नेताओं
  • (D) नेता

9. ‘ऋतु’ शब्द का बहुवचन क्या है?

  • (A) ऋतुएँ
  • (B) ऋतुओं
  • (C) ऋतुयों
  • (D) ऋतुएं

10. कौन सा व्यंजन नासिका द्वारा उच्चरित होते है?

  • (A) ण
  • (B) ज
  • (C) ड
  • (D) द

11. ‘यह करेला कड़वा है।’ वाक्य में विशेषण किस अवरथा से है?

  • (A) उत्तरावस्था
  • (B) मूलावस्था
  • (C) उत्तमावस्था
  • (D) अधिकावस्था

12. तुलसीदास जी द्वारा रचित प्रसिद्ध महाकाव्य का नाम क्या है?

  • (A) रामचंद्रिका
  • (B) रामचरितमानस
  • (C) अखरावट
  • (D) चंद्रसार

13. ‘रंगभूमि’ किस प्रसिद्ध लेखक द्वारा रचित उपन्यास है?

  • (A) प्रेमचंद
  • (B) हरिशंकर परसाई
  • (C) धर्मवीर भारती
  • (D) विष्णु शर्मा

14. इनमें से जयशंकर प्रसाद जी की प्रसिद्ध रचना कौन सी है?

  • (A) परिमल
  • (B) नीरजा
  • (C) कामायनी
  • (D) अनामिका

15. वर्ष 2017 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किस लेखक को दिया गया?

  • (A) रामदरश मिश्र
  • (B) रमेश कुंतल मेघ
  • (C) रमेशचंद्र शाह
  • (D) मृदुला गर्ग

16. ‘धर्मात्मा’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा?

  • (A) धरम+आत्मा
  • (B) धर्म+आत्मा
  • (C) धर्मा+तमा
  • (D) धरमा+तमा

17. ‘कौशल’ शब्द का सही समान अर्थ वाला शब्द कौनसा है?

  • (A) दक्षता
  • (B) नीड़
  • (C) ज्योत्सना
  • (D) चपल

18. अवगुण शब्द में ______ उपसर्ग हैं।

  • (A) गुण
  • (B) अ
  • (C) अव
  • (D) ण

19. ‘ग्राम’ शब्द का सही तद्भव रूप क्या है?

  • (A) शहर
  • (B) गाँव
  • (C) सड़क
  • (D) खेत

20. इनमें से कौन सा शब्द प्रत्यय से नहीं बना है?

  • (A) लालिमा
  • (B) टुकड़ी
  • (C) शक्तिमान
  • (D) सफल

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted