हिंदी व्याकरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर इन हिंदी

1. ‘सप्तसिंधु’ शब्द का समास क्या होगा?

  • (A) सात सिन्धों का समूह
  • (B) सात सिन्धुओं का समूह
  • (C) सात सिन्धुओं का समूह
  • (D) सात नदियों का समूह

2. ‘उपकार को मानने वाला’ वाक्य का एक शब्द क्या होगा?

  • (A) कृतज्ञ
  • (B) कृतघ्न
  • (C) परोपकारी
  • (D) धर्मज्ञ

3. ‘कनक’ शब्द का अनेकार्थी शब्द क्या होगा?

  • (A) सोना
  • (B) चाँदी
  • (C) चावल
  • (D) कंगन

4. इनमें से कौनसा उपर्सग से बना शब्द नहीं हैं?

  • (A) पुनर्जन्म
  • (B) कुधर्म
  • (C) आजीवन
  • (D) दिखावा

5. इनमें से कौन सा शब्द प्रत्यय से बना है?

  • (A) इंसान
  • (B) मदद
  • (C) जादूगर
  • (D) समझ

6. ‘स्वार्थ’ शब्द का विलोम शब्द क्या है?

  • (A) परमार्थ
  • (B) निस्वार्थ
  • (C) विषाद
  • (D) वरिष्ठ

7. ‘अत्यधिक’ का संधि-विच्छेद क्या है?

  • (A) अ+त्याधिक
  • (B) अति+अधिक
  • (C) अत्य+अधिक
  • (D) अत+अधिक

8. ‘आचार’ शब्द का सबसे उचित सामासिक युग्मपद क्या है?

  • (A) खाने की वस्तु
  • (B) विचार
  • (C) चाल-चलन
  • (D) अनादर

9. ‘दुविधा’ शब्द का समान अर्थ वाला शब्द कौनसा है?

  • (A) धर्मसंकट
  • (B) यथातथ्य
  • (C) विस्तृत
  • (D) होनहार

10. ‘पत्थर’ शब्द का समान अर्थ वाला शब्द कौन सा है?

  • (A) पाषाण
  • (B) गिरि
  • (C) नभचर
  • (D) निर्भय

11. ‘बंधन’ शब्द का विलोम क्या होता है?

  • (A) बांधना
  • (C) छोड़ना
  • (B) रिश्ता
  • (D) मुक्त

12. ‘तरनि तनुजा तट – तमाल तरुवर बहु छाये’ वाक्य में कौन सा अलंकार है?

  • (A) अनुप्रास अलंकार
  • (B) यमक अलंकार
  • (C) श्लेष अलंकार
  • (D) उपमा अलंकार

13. ‘आज दिनभर वर्षा होती रही।’ वाक्य का अव्यय का भेद क्या है?

  • (A) क्रिया विशेषण अव्यय
  • (B) सम्बन्ध बोधक अव्यय
  • (C) समुच्चय बोधक अव्यय
  • (D) विस्मयादिबोधक अव्यय

14. ‘आप नानी के घर जाओ।’ अशुद्ध वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा?

  • (A) आप नानी के घर जाइये
  • (B) आप नानी घर जाओ
  • (C) आप ने नानी के घर जाना है
  • (D) आप नानी के घर जावो

15. ‘उल्लास’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा?

  • (A) उत् + लास
  • (B) उल + आलास
  • (C) उल्ल + आस
  • (D) दस

16. ‘गीदड़ भभकी’ मुहावरे का क्या अर्थ है?

  • (A) कोरी धमकी
  • (B) विरोध करना
  • (C) धूर्त व्यक्ति
  • (D) आरोप लगाना

17. रस का सम्बन्ध किस धातु से माना जाता है?

  • (A) सृ
  • (B) कृ
  • (C) पृ
  • (D) मृ

18. ‘हाथी ने केला खाया। (कर्मवाच्य)’ निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन वाला सही वाक्य कौन सा है?

  • (A) हाथी केला खाता हैं
  • (B) हाथी केला खा लिया
  • (C) हाथी द्वारा केला खाया गया
  • (D) हाथी केला खाया

19. इनमे से किस चिन्ह का अर्थ है आधा रुकना?

  • (A) ,
  • (B) ;
  • (C) ।
  • (D) !

20. ‘दशानन’ शब्द का सही समास वाला विकल्प बताओ?

  • (A) दस है आनन जिसके
  • (B) सौ है आनन जिसके
  • (C) दस है आँगन जिसके
  • (D) दस है नान जिसके

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted