General Knowledge GK Question in Hindi

1. एलोरा के गुहा मन्दिर किससे सम्बन्धित है?

  • (A) हिन्दू धर्म से
  • (B) बौद्ध धर्म से
  • (C) जैन धर्म से
  • (D) A और B

2. शक कलेण्डर का पहला महीना कौन-सा होता है?

  • (A) चैत्र
  • (B) भाद्रपद
  • (C) माघ
  • (D) वैशाख

3. गुरु नानक का वास्तविक नाम क्या था?

  • (A) गुरु
  • (B) गुरु नानक
  • (C) नानक
  • (D) नरेन्द्रनाथ

4. गौतम बुद्ध का वास्तविक नाम क्या था?

  • (A) देवदत्त
  • (B) सिद्धार्थ
  • (C) नरेन्द्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5. बिरजू महाराज किस क्षेत्र के सुविख्यात कलाकार है?

  • (A) भरतनाट्यम नृत्य के
  • (B) कथकली नृत्य के
  • (C) ओडिसी नृत्य के
  • (D) कत्थक नृत्य के

6. भारती शिवाजी किस शैली के नृत्य के लिए प्रसिद्ध है?

  • (A) भरतनाट्यम
  • (B) कथकली
  • (C) मोहिनीअट्टम
  • (D) ओडिसी

7. बुद्ध किस वंश से सम्बन्धित थे?

  • (A) शाक्य
  • (B) शात्रिका
  • (C) कुरु
  • (D) मौर्य

8. ज्ञान प्राप्ति से पूर्व महावीर का नाम क्या था?

  • (A) वर्द्धमान
  • (B) अंशुमान
  • (C) सुधाकर
  • (D) सोमदत्त

9. कौन-सा एक शास्त्रीय नृत्य नहीं है?

  • (A) ओडिसी
  • (B) मणिपुरी
  • (C) गरबा
  • (D) कत्थक

10. किस नृत्य का उद्भव उत्तर भारत में हुआ?

  • (A) कत्थक
  • (B) भरतनाट्यम
  • (C) मणिपुरी
  • (D) कथकली

11. युद्ध संबंधी नृत्य कौन-सा है?

  • (A) भांगड़ा
  • (B) मेघालय का बम्बू नृत्य
  • (C) कथकली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. इकेबाना किसका जापानी रूप है?

  • (A) युद्ध कला का
  • (B) फूलों की सजावट का
  • (C) आधुनिक चित्रकारी का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

13. राग देस किस प्रहर में गाया जाता है?

  • (A) प्रातः काल में
  • (B) मध्य काल में
  • (C) रात्रि के प्रथम प्रहर में
  • (D) रात्रि के द्वितीय प्रहर में

14. प्रातः काल में गया जाने वाला राग कौन-सा है?

  • (A) टोड़ी
  • (B) दरबारी
  • (C) भोपाली
  • (D) भीमपलासी

15. जाकिर हुसैन कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते थे?

  • (A) सारंगी
  • (B) सितार
  • (C) तबला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

16. कौन विश्वविख्यात बांसुरी वादक है?

  • (A) पंडित रविशंकर
  • (B) हरिप्रसाद चौरसिया
  • (C) जाकिर हुसैन
  • (D) शिवकुमार शर्मा

17. गुदई महाराज का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है?

  • (A) तबला
  • (B) वायलिन
  • (C) सितार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

18. हरिप्रसाद चौरसिया जिनका हाल ही में निधन हो गया, वह कौन-से वादक थे?

  • (A) प्रवीण वंशी वादक
  • (B) प्रवीण सरोद वादक
  • (C) प्रवीण तबला वादक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

19. अजन्ता चित्रकारी किस काल से सम्बन्धित है?

  • (A) मौर्य काल
  • (B) गुप्त काल
  • (C) बौद्ध काल
  • (D) हड़प्पा काल

20. अजन्ता चित्रकारी का विषय वस्तु किस से सम्बन्धित है?

  • (A) जैन धर्म
  • (B) शैव धर्म
  • (C) बौद्ध धर्म
  • (D) वैष्णव धर्म

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted