General knowledge GK Quiz in Hindi

1. ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन है?

  • (A) राजा राममोहन राय
  • (B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
  • (C) रामकृष्ण परमहंश
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2. लोसांग एक उत्सव है जो कहां पर मनाया जाता है?

  • (A) सिक्किम में
  • (B) अरुणाचल प्रदेश में
  • (C) केरल में
  • (D) नागालैण्ड में

3. अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था?

  • (A) मुहम्मद खुसरो
  • (B) मुहम्मद हसन
  • (C) मुहम्मद खान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

4. संगीत के दुनिया में 'सितार के जादूगर' नाम से किसे जाने जाते है?

  • (A) रहीम सेन
  • (B) त्यागराज
  • (C) तानसेन
  • (D) पुरंदर दास

5. ईसा मसीहा का जन्म कहां हुआ था?

  • (A) बेविलोन में
  • (B) एब्रे में
  • (C) बेथलहेम में
  • (D) बेरुत में

6. यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है?

  • (A) कत्थक
  • (B) भरतनाट्यम
  • (C) अोडिसी
  • (D) कथकली

7. सन्त कबीर का जन्म कहां हुआ था?

  • (A) वाराणसी
  • (B) हैदराबाद
  • (C) मथुरा
  • (D) दिल्ली

8. महावीर का जन्म किस राजघराने में हुआ था?

  • (A) क्षत्रिय
  • (B) शाक्य
  • (C) लिच्छवी
  • (D) सातवाहन

9. कत्थक कहां का नृत्य है?

  • (A) उत्तरी भारत
  • (B) मणिपुर
  • (C) उड़ीसा
  • (D) केरल

10. मुख़ौटा नृत्य का सम्बन्ध किस नृत्य शैली से है?

  • (A) कुचिपुड़ी
  • (B) मणिपुरी
  • (C) कथकली
  • (D) ओडिसी

11. बस्तर में डण्डारी नृत्य किस त्योहार पर आयोजित होता है?

  • (A) होली
  • (B) गाँवा
  • (C) नवाखानी
  • (D) दिवाली

12. शेखावटी के प्रसिद्ध नृत्य का क्या नाम है?

  • (A) गीदड़
  • (B) थेर
  • (C) घूमर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

13. शास्त्रीय संगीत कहां से लिया गया है?

  • (A) यजुर्वेद
  • (B) सामवेद
  • (C) ऋग्वेद
  • (D) अथर्वेद

14. गजलों का जनक किसे कहा जाता है?

  • (A) उमर खुसरो
  • (B) अमीर खुसरो
  • (C) बहादुरशाह जफर
  • (D) उमर खय्याम

15. कौन तंत्री वाद्ययंत्र है?

  • (A) वाँसुरी
  • (B) वायलिन
  • (C) सारंगी
  • (D) संतूर

16. कौन-सा सुषिर वाद्ययंत्र है?

  • (A) वाँसुरी
  • (B) वायलिन
  • (C) सारंगी
  • (D) सितार

17. अल्बर्ट आइन्स्टीन कौन-सा वाद्य-यंत्र बजाने में निपुण थे?

  • (A) सितार
  • (B) गिटार
  • (C) वाँसुरी
  • (D) वायलिन

18. मुह से बजाय जाने वाला वाद्य यंत्र है?

  • (A) इकतारा
  • (B) अलेगोजा
  • (C) ताशा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

19. मधुबनी लोक कला किस राज्य से सम्बन्धित है?

  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) बिहार
  • (D) गुजरात

20. मोनलिसा क्या है?

  • (A) गायिका
  • (B) एक चित्र
  • (C) फ्रांसीसी गुप्तचर
  • (D) उपन्यास

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted