जॉर्ज सिडनी अरुंडेल का जन्म कहां हुआ था?

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) इंग्लैंड

Answer : इंग्लैंड में

Explanation : जॉर्ज सिडनी अरुंडेल का जन्म 1 दिसंबर, 1878 में इंग्लैंड में हुआ था। आजादी की लड़ाई में भारतीयों का साथ देने वाले अंग्रेज शिक्षक जार्ज सिडनी अरुंडेल को उसकी मौसी ने पाला-पोसा और पढ़ाया। मौसी के पास काफी धन था और यदि जार्ज अरुंडेल चाहता तो यूरोप में बड़े आराम से रह सकता था। लेकिन सब आराम छोड़कर वह हिंदुस्तान आया, साधारण स्थिति में रहा और भारतवर्ष की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम किया। 1902 में वह बनारस में सेंट्रल हिंदू स्कूल में प्रधानाचार्य बनाए गए। यहां के क्रांतिकारी छात्रों को उन्होंने गिरफ्तार होने से बचाए रखा। 1917 में अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए उन्हें नजरबंद कर दिया गया। वह जेल में भी रहे। 1920 में उन्होंने भारतीय महिला से शादी कर ली। खुद को भारत के लिए पूरी तरह समर्पित कर देने वाले अरुंडेल की मृत्यु 12 अगस्त, 1945 को हुई।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : George Sydney Arundale Ka Janm Kahan Hua Tha