जर्मनी के राष्ट्रपति कौन है 2022

(A) जोआचिम गक
(B) होर्स्ट जीहोफर
(C) फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर
(D) जेन्स बोहरनसेन

Answer : फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर

जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर (Frank-Walter Steinmeier) है। मार्च 2017 से जर्मनी के राष्ट्रपति रहे फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर 5 वर्ष के लगातार दूसरे कार्य काल हेतु इस पद पर 13 फरवरी, 2022 को पुनर्निर्वाचित हुए। मुख्य धारा के अधिकांश दलों का समर्थन इस चुनाव में उन्हें प्राप्त हुआ। जर्मनी के निचले सदन (Bundestag) के सदस्यों व 16 प्रांतों के प्रतिनिधियों से बनी विशेष असेंबली (Bundesversammlung) में 77 प्रतिशत मत उनके समर्थन में रहे। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के फ्रैंक वाल्टेर स्टीनमीयर पहली बार मार्च 2017 में जर्मनी के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे तथा इस पद पर उनका यह कार्यकाल मार्च 2022 तक ही था। पुनर्निर्वाचन से वह अब मार्च 2027 तक इस पद पर रह सकेंगे। बता दे कि जर्मनी में सभी कार्यकारी शक्तियाँ चांसलर के पास होती हैं तथा राष्ट्रपति वहाँ शासन का औपचारिक प्रमुख ही होता है।
Tags : जर्मनी राष्ट्रपति
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Germany Ke Rashtrapati Kaun Hai