घाव की ड्रेसिंग किस विधि से करते है?

(A) सेप्टिक तकनीक
(B) मेडिकल अपूर्तिता
(C) शल्य अपूर्तिता
(D) मेडिकल तथा सर्जिकल अपूर्तिता

Answer : शल्य अपूर्तिता

Explanation : चोट लग जाने पर घाव की ड्रेसिंग यानि मरहम-पट्टी शल्य अपूर्तिता विधि (Surgical asepsis) से की जाती है। इस विधि में मरहम-पट्टी में प्रयोग किये जाने वाली वस्तुओं (कैंची, पट्टी आदि) को पहले जीवाण मुक्त कर दिया जाता है तथा पूरी सावधानी के साथ पट्टी की जाती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ghav Ki Dressing Kis Vidhi Se Karte Hai