गजनी का पहला सुल्तान कौन था?

(A) सुबुक्तगीन
(B) महमूद गजनवी
(C) मोहम्मद बिन कासिम
(D) अलप्तगीन

Answer : महमूद गजनवी

Explanation : गजनी का पहला स्वतंत्र सुल्तान महमूद गजनवी था। गजनी के शासक सुबुक्तगीन के पुत्र महमूद गजनवी का जन्म 917 ई. में हुआ था। सुबुक्तगीन ने अपने पुत्र को युद्ध कला और प्रशासन की अच्छी से अच्छी शिक्षा दी। ऐसा कहा जाता है कि बाद में महमूद और सुबुक्तगीन के संबंध बिगड़ गए। सुबुक्तगीन ने इस्माइल को अपना उत्तराधिकारी चुना। महमूद इस अन्याय को बर्दाश्त न कर सका और उसने सुबुक्तगीन की मृत्यु के बाद इस्माइल पर आक्रमण कर उसे बंदी बना लिया। इतना ही नहीं उसने बगदाद के खलीफा कादिर बिल्लाह से स्वतंत्र रूप से शासन करने की इजाजत ले ली। महमूद बहादुर और कट्टरपंथी मुसल मान होने के साथ—साथ लालची व्यक्ति भी था। वह अपनी अभिलाषाएं भारत को लूटकर पूरी करना चाहता था। इसीलिए उसने भारत पर आक्रमण किया।
Tags : मध्यकालीन इतिहास महमूद गजनवी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ghazni Ka Pehla Sultan Kaun Tha